हरियाणा में विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने को लेकर बनाई गई राज्य स्तरीय कमेटी की पहली बैठक आज बुलाई गई है। आज दोपहर 3 बजे दिल्ली में कांग्रेस रणनीति समिति की बैठक पहली बैठक होगी।
इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया करेंगे । बैठक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सांसद कुमारी शैलजा राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला,गीता भुक्कल ,तीनों कार्यकारी अध्यक्ष विधायक आफताब अहमद ,चौधरी वीरेंद्र सिंह, लोकसभा सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, वरुण मौलाना जयप्रकाश भी मौजूद रहेंगे।
गौर रहे कि इस कमेटी में अधिकतर वह नेता शामिल हैं, जो राज्य की किसी न किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। बैठक में सत्तारूढ़ भाजपा के विरुद्ध रणनीति तैयार करने के साथ ही कांग्रेस के चुनाव जीतने की योजना पर विचार विमर्श किया जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India