मुबंई 06 जनवरी।हिन्दी फिल्मों के जाने माने अभिनेता और पद्मश्री ओमपुरी का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।वह 66 साल के थे।
ओमपुरी ने बॉलीवुड सिनेमा के साथ ही पाकिस्तानी, ब्रिटिश और हॉलीवुड फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया।उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री की उपाधि दी गई और उन्होंने ‘आरोहण’ और ‘अर्धसत्य’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया था।
उन्होने जाने भी दो यारों, अर्थसत्य, आक्रोश और पार जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया।उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा देश की जानी मानी हस्तियों और फिल्म जगत ने शोक व्यक्त किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India