Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / वित्तीय लेन-देन का तरीके में होगा बदलाव –जेटली

वित्तीय लेन-देन का तरीके में होगा बदलाव –जेटली

नई दिल्ली 27 अगस्त।वित्त मंत्री अरूण जेटली ने  कहा है कि जन धन, आधार और मोबाइल त्रिवेणी की सामाजिक क्रांति सभी भारतीयों को एक समान वित्तीय आर्थिक और डिजिटल दुनिया में ले जाएगी।

श्री जेटली ने अपने फेसबुक पोस्ट में आज कहा कि जिस प्रकार वस्तु और सेवाकर ने देश में एक समेकित बाजार का निर्माण किया है उसी प्रकार वित्तीय लेन-देन का तरीका भी बदल जाएगा। श्री जेटली ने कहा है कि एक अरब आधार संख्या से एक अरब बैंक खाते और एक अरब मोबाइल फोन जब जुड़ेंगे तब भारत वित्तीय और डिजिटल मुख्यधारा से जुड़ जाएगा।

वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार इस समय 35 करोड़ लाभार्थियों को प्रतिवर्ष 7 खरब 40 अरब रूपये सीधे उनके खाते में भेजती है। ये धनराशि पहल, मनरेगा, वृद्धावस्था पेंशन और छात्रवृत्ति जैसे गरीबी निवारक और सहायता जैसे कार्यक्रमों के तहत भेजी जाती है।