Friday , November 15 2024
Home / खास ख़बर / पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज

पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र के पालघर में शुक्रवार को लगभग 76,000 करोड़ रुपये की लागत वाली वधावन बंदरगाह परियोजना की आधारशिला रखेंगे। वह लगभग 1,560 करोड़ रुपये की 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में दी।

जियो व‌र्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में लोगों को करेंगे संबोधित
पीएमओ के अनुसार, पीएम मुंबई में जियो व‌र्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) 2024 को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह लगभग 1:30 बजे पालघर के सिडको ग्राउंड में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें वधावन बंदरगाह की आधारशिला प्रमुख है।

पीएमओ ने कहा कि इसका उद्देश्य विश्व स्तरीय समुद्री प्रवेश द्वार स्थापित करना है जो देश के व्यापार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।

पालघर जिले के दहानु शहर के पास स्थित वधावन बंदरगाह भारत में गहरे पानी में स्थित सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक होगा। यह अंतरराष्ट्रीय समुद्री परिवहन के लिए सीधा संपर्क स्थापित करेगा।