भारत-अमेरिकी रणनीतिक साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) ने कहा, वह दोनों देशों के बीच रक्षा नवाचार में उन्नत प्रौद्योगिकी भागीदारी को मजबूत करने के लिए अमेरिका में अपने रक्षा शिखर सम्मेलन का तीसरा संस्करण आयोजित करेगा। उसने एक्स पर कहा, हम स्टैनफोर्ड के गॉर्डियन नॉट सेंटर फॉर नेशनल सिक्योरिटी इनोवेशन के सहयोग से इंडस-एक्स शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को आयोजित करेंगे।
यूएसआईएसपीएफ ने एक बयान में कहा, शिखर सम्मेलन रक्षा नवाचार में उन्नत प्रौद्योगिकी साझेदारी को मजबूत करने के लिए दोनों देशों के प्रमुख रक्षा नीति निर्माताओं को एक साथ लाएगा। घोषणा में कहा गया है कि इस साल की थीम ‘सीमा पार रक्षा नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने के लिए निवेश के अवसरों का दोहन’ होगी। इसमें रक्षा नवाचार क्षेत्र को आगे बढ़ाने में निजी पूंजी की भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। शिखर सम्मेलन में निजी-सार्वजनिक क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं के साथ मुख्य भाषण, पैनल चर्चा और गोलमेज सत्र होंगे। बता दें कि दोनों देशों ने रक्षा व औद्योगिक सहयोग के लिये सह-उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ाने पर भी सहमति व्यक्त की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India