Friday , May 10 2024
Home / खेल जगत / कड़े संघर्ष के बावजूद सिंधू स्वर्ण से चूकी

कड़े संघर्ष के बावजूद सिंधू स्वर्ण से चूकी

ग्लासगो 27 अगस्त।काफी कड़े संघर्ष के बावजूद पी.वी.सिंधू विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में स्वर्ण से चूक गई और उन्हे रजत से सन्तोष करना पड़ा।

     लगभग दो घंटे तक चले कड़े मुकाबले में निजोमी ओकुहारा ने सिंधु को 19-21, 22-20, 20-22 से मात दी।दोनों खिलाड़ियों ने अंत तक हार नहीं मानी।दोनों के बीच एक-एक अंक के लिए आखिर तक लड़ाई चलती रही।आखिरी और निर्णायक सेट में मुकाबला कांटे का रहा।

तीसरे सेट के पहले हाफ में सिंधू ने 11-9 से बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को एक-एक अंक के लिए कड़ी मशक्कत करने को मजबूर कर दिया।तीनों गेम के पहले हाफ में सिंधू के नाम रहा लेकिन दूसरे हाफ में वो अपनी लय बरकरार नहीं रख पाईं। हर बार दूसरे हाफ में वो जापानी खिलाड़ी से पिछड़ती रही।

सिंधू का विश्व चैंपियनशिप में यह तीसरा पदक है। इससे पहले वो साल 2013, 2014 में वह कांस्य पदक जीत चुकी हैं।