Friday , January 10 2025
Home / खास ख़बर / बिहार के डीजीपी बनने के बाद पैतृक गांव पहुंचे आलोक राज का हुआ भव्य स्वागत

बिहार के डीजीपी बनने के बाद पैतृक गांव पहुंचे आलोक राज का हुआ भव्य स्वागत

बिहार के नए पुलिस महानिदेशक आलोक राज पदभार संभालने के बाद पहली बार रविवार को मुजफ्फरपुर स्थित अपने पैतृक आवास गोपालपुर नेउरा पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।

मंदिर में की पूजा-अर्चना
डीजीपी आलोक राज ने सबसे पहले गांव स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। मंदिर में पूजा करने के बाद डीजीपी ने गांव के मजार पर चादरपोशी की।उसके बाद ग्रामीणों से मुलाकात की।इसके बाद माड़ीपुर स्थित सर्किट हाउस पहुंचे, जहां जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश राकेश ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।।इस दौरान डीजीपी आलोक राज के आगमन को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस मौके पर एसडीपीओ सरैया खुद सुरक्षा की कमान संभालते हुए नज़र आए।

सीनियर अधिकारियों के साथ की विशेष बैठक
इसके बाद डीजीपी आलोक राज मुजफ्फरपुर मुख्यालय पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।डीजीपी आलोक राज ने जिले के मुजफ्फरपुर एसएसपी ऑफिस में सीनियर अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की।इस दौरान उन्होंने क्राइम कण्ट्रोल को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुजफ्फरपुर जिला आकर यहाँ के सभी पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन करना उद्देश्य है।

बताते चलें कि आर एस भट्टी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब बिहार को आलोक राज के रुप में नया डीजीपी मिला हैं।