मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी तीन अक्तूबर को शारदीय नवरात्र के पहले दिन मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण का शुभारंभ करेंगे। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को इस बाबत पुलिस और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सभी तैयारियां समय से पूरी करने को कहा।
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिलों को राजधानी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ऑनलाइन लिंक के माध्यम से जोड़ा जाए। राजधानी समेत सभी जिलों में महिला सशक्तीकरण रैली का आयोजन हो। सभी कमिश्नरेट में पिंक बूथ और पिंक स्कूटी की व्यवस्था की जाए। हर थाने में महिला बैरक की व्यवस्था हो।
उन्होंने कहा कि लखनऊ और नोएडा में वर्किंग वीमेन हॉस्टल बनाया जाए। कार्यस्थलों पर महिलाओं के लिए अलग शौचालय के साथ क्रेच की व्यवस्था होनी चाहिए। बैठक में बताया गया कि इस अवसर पर राजधानी के 1090 चौराहे पर वीमेंस फेस्ट का आयोजन होगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार, डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश समेत संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा एवं जागरूकता को लेकर तीन माह में 10-10 दिवस के 9 विशेष अभियान संचालित किए जाएंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India