Saturday , January 11 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / BSNL लाया धमाकेदार ऑफर, ग्राहकों को फ्री दे रहा 24GB डेटा

BSNL लाया धमाकेदार ऑफर, ग्राहकों को फ्री दे रहा 24GB डेटा

जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के टैरिफ प्लान में बढ़ोत्तरी के बाद से भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ग्राहक लगातार बढ़ रहे हैं। बीएसएनएल के अफोर्डेबल प्लान के चलते कई सारे जियो, एयरटेल और वीआई के ग्राहक बीएसएनल में स्विच कर रहे हैं। नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बीएसएनएल ने अब एक्स्ट्रा डेटा देना शुरू किया है। कंपनी फ्री में ग्राहकों को 24जीबी डेटा दे रही है।

BSNL अक्टूबर महीने में अपना 25वां फाउंडेशन डे सेलेब्रेट कर रही है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी को 24 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके को सेलेब्रेट करते हुए वह ग्राहकों को 24GB का डेटा फ्री दे रही है।

किन ग्राहकों को मिलेगा फायदा

BSNL के इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को 500 रुपये से अधिक का रिचार्ज करवाना होगा। यह ऑफर 24 अक्टूबर तक लागू रहेगा। बीएसएनएनल से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

2000 में हुई थी बीएसएनएल की शुरुआत

सरकारी टेलीकॉम कंपनी की स्थापना टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने अक्टूबर 2000 में थी। BSNL से पहले देशभर में टेलीकॉम सेवाओं की सुचारू रखने की जिम्मेदारी खुद टेलीकॉम डिपार्टमेंट संभालता था। बीएसएनएल ISO 9000 सर्टिफाइड वर्ल्ड क्लास टेलीकॉम ट्रेनिंग इस्टीट्यूट है।