Saturday , January 4 2025
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ सरकार ने की गायों की मौत की न्यायिक जांच की घोषणा

छत्तीसगढ़ सरकार ने की गायों की मौत की न्यायिक जांच की घोषणा

रायपुर 28अगस्त।छत्तीसगढ़ सरकार ने 16 एवं 18 अगस्त को दुर्ग एवं बेमेतरा जिले में तीन अनुदान प्राप्त गौशालाओं में 300 से अधिक गायों की मौत की घटना की न्यायिक जांच करवाने की घोषणा की है। न्यायिक जांच के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय से न्यायिक जांच की अधिसूचना जारी कर दी गई है।अधिसूचना के अनुसार जांच के लिए एकल सदस्यीय आयोग का गठन किया गया है। विधि विभाग के पूर्व प्रमुख सचिव विधि और सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए.के. सामंत रे इस मामले की जांच करेंगे।जांच आयोग इस अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से तीन माह के भीतर राज्य शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड के ग्राम राजपुर की शगुन गौशाला और 18 अगस्त को बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड के ग्राम गोडमर्रा की फूलचंद गौशाला एवं ग्राम रानो की मयूरी गौशाला में पशुओं की आकस्मिक मृत्यु की न्यायिक जांच का निर्णय लिया है।
न्यायिक जांच के बिन्दु इस प्रकार है:-

  1.  कितने पशुओं की मृत्यु किन कारणों से हुई ?
    2.    क्या उक्त घटना घटित होने से रोकी जा सकती थी ? घटना के लिए कौन-कौन उत्तरदायी हैं ?
    3.    घटना की पुनरावृत्ति न हो इस उद्देश्य से गौशालाओं के समुचित प्रबंधन हेतु क्या-क्या सुधार किए जाएं ?
    4.    गौशाला पंजीयन एवं अनुदान तथा पर्यवेक्षण की व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए और क्या-क्या सुधार किए जाएं ?
    5.    गौशालाओं के प्रबंधन को अनवरत रूप से व्यवस्थित रखने के लिए विधि के प्रावधानों को किस प्रकार प्रभावी बनाया जाए?
    6.    जांच के दौरान अन्य लोक महत्व के बिन्दु जिनकी जांच करना आयोग आवश्यक समझे।