उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के तहत विधान सभा क्षेत्र यमकेश्वर की ग्राम पंचायत किनसुर बागी पहुंचकर तीन दिवसीय नयार उत्सव-2024 का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास से जुड़ी सात घोषणाएं की। इसके साथ ही गंगा नदी में महाशीर प्रजाति की मछली के सीड्स का प्रवाह, गंगा पूजा, राफ्टिंग दल को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य की ओर रवाना करने, बहुउद्देशीय शिविर में लगे स्टॉलों का निरीक्षण सहित द्वीप प्रज्वलित कर नयार उत्सव का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के समापन के उपरांत उन्होंने धारी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की।
सीएम धामी ने की ये 7 घोषणाएं
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नयार उत्सव-2024 के आयोजन से एक ओर जहां इस क्षेत्र को विश्व पटल पर नई पहचान मिलेगी। वहीं क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों से व्यापारिक, आर्थिक व सांस्कृतिक विकास होगा। मुख्यमंत्री ने इस दौरान क्षेत्र के विकास से जुड़ी सात घोषणायें की। इसमें देवप्रयाग-सतपुली मोटर मार्ग व देवप्रयाग -बुआखाल मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में विकसित करने,नांद नदी क्षेत्र में 6 किलोमीटर सड़क का निर्माण,यमकेश्वर के अंतर्गत लक्ष्मणझुला क्षेत्र में मिनी स्टेडियम, यमकेश्वर क्षेत्र में पशुलोक मोटर मार्ग पर गंगाभोगपुर के निकट बीन नदी के ऊपर डबल लेन आरसीसी पुल का निर्माण, द्वारीखाल के जाखणीखाल-ढंडोली मोटर मार्ग का डामरीकरण और यमकेश्वर क्षेत्र में जमीन उपलब्ध होने पर डिग्री कॉलेज की स्थापना शामिल है।
सीएम ने कहा कि गंगा व नयार नदी के संगम स्थल और व्यास जी की तपोस्थली के पावन तट पर आयोजित तीन दिवसीय नायर उत्सव के माध्यम से क्षेत्र में पर्यटन संबंधित बुनियादी सुविधाओं का विकास और विस्तार होगा। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं ।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India