Tuesday , January 7 2025
Home / खास ख़बर / सीएम योगी ने दी धनतेरस की हार्दिक बधाई!

सीएम योगी ने दी धनतेरस की हार्दिक बधाई!

आज धनतेरस का पावन अवसर है, जो कि दीपावली के त्यौहार की शुरुआत करता है। इस दिन लोग विशेष रूप से सोना-चांदी खरीदने के लिए उत्सुक होते हैं, क्योंकि इसे धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की हार्दिक बधाई दी है और सुख-समृद्धि की मंगल कामना की है। वहीं, सीएम योगी ने आरोग्यता के देवता भगवान धन्वंतरि की जयंती पर भी बधाई दी है।

‘यह पर्व सभी के जीवन में सुख और समृद्धि का वाहक बने’
सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”धनतेरस के पावन पर्व की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं! यह पर्व सभी के जीवन में सुख और समृद्धि का वाहक बने, प्रेम और सद्भावना का दीपक सभी के जीवन को आलोकित करता रहे, माँ लक्ष्मी की कृपा आप सभी पर बनी रहे, यही कामना है।”

सीएम ने दी धन्वंतरि जयंती की बधाई
सीएम योगी ने लिखा, ”धन्वंतरि जयंती की प्रदेशवासियों को बधाई! भगवान धन्वंतरि की कृपा से आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो। उनका आशीर्वाद हर व्यक्ति को आरोग्यता और दीर्घायु जीवन प्रदान करे।”

केशव मौर्य ने दी बधाई
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ” सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते॥ धनतेरस के इस शुभ अवसर पर, मैं माँ लक्ष्मी से सभी देश एवं प्रदेशवासियों के लिए धन, धान्य और समृद्धि की प्रार्थना करता हूँ। यह पर्व हमें स्वास्थ्य और समृद्धि का महत्व सिखाता है। भगवान धन्वंतरि की कृपा से आप सभी के जीवन में सदा आरोग्य, सुख, और खुशहाली बनी रहे। आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!”

ब्रजेश पाठक ने दी शुभकामनाएं
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ”धन – धान्य, आरोग्य, समृद्धि एवं खुशियों के पावन पर्व धनतेरस की समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”