Wednesday , January 8 2025
Home / खास ख़बर / महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले आज भरेंगे नामांकन

महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले आज भरेंगे नामांकन

बावनकुले ने कहा कि पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। वह आज नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि वह लोगों के सुख-दुख में उनके साथ रहने की कोशिश करते हैं, ऐसे में उन्हें पूरी उम्मीद है कि कामठी के लोग उन्हें वोट देंगे।

महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले आज कामठी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले उनके घर की महिलाओं ने उनकी आरती उतारी और तिलक लगाकर नामांकन की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद चंद्रशेखर बावनकुले ने भगवान का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बावनकुले ने कहा कि पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। वह आज नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि वह लोगों के सुख-दुख में उनके साथ रहने की कोशिश करते हैं, ऐसे में उन्हें पूरी उम्मीद है कि कामठी के लोग उन्हें वोट देंगे।

चंद्रशेखर बावनकुले तेली समाज से आते हैं, ऐसे में भाजपा चंद्रशेखर बावनकुले के जरिए विदर्भ में प्रभावी तेली समाज को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। भाजपा को विदर्भ में इससे कई सीटों पर फायदा मिलने की उम्मीद है। चंद्रशेखऱ बावनकुले तीन बार कामठी सीट से ही विधायक चुने जा चुके हैं और महाराष्ट्र सरकार में अहम मंत्रालय संभाल चुके हैं, लेकिन साल 2019 में भाजपा ने बावनकुले को टिकट नहीं दिया था, जिससे राज्य के तेली समाज में नाराजगी भी देखी गई थी।

संजय निरुपम दिंडोशी से कर रहे नामांकन
शिवसेना नेता संजय निरुपम आज महाराष्ट्र की दिंडोशी सीट से नामांकन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आज मैं दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र से महायुति के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरने जा रहा हूं। मैं पूरे दिंडोशी के सर्वांगीण विकास के लिए दिन-रात काम करूंगा…मैं लोगों की सेवा करने में विश्वास करता हूं।’

वायनाड में प्रियंका गांधी का चुनाव प्रचार
वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘मेरे भाई (राहुल गांधी) की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उनके खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया गया। उस अभियान में बहुत सारा पैसा और बहुत सारे संसाधन डाले गए। एक समय था जब हर कोई उनसे मुंह मोड़ रहा था और उस समय आप सभी ने उनसे प्यार किया, वोट दिया और समर्थन दिया। आज जो कुछ भी हर कोई देख रहा है, वह आपने पहले देखा था…वायनाड के लोगों ने उनके साथ प्यार का रिश्ता बनाया और वह इसके लिए आभारी हैं।’

भाजपा ने दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की
भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 2 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इसके तहत पार्टी ने उमरेड सीट से सुधीर लक्ष्मणराव पारवे और मीरा भाईंदर सीट से नरेंद्र लालचंदजी मेहता को उम्मीदवार बनाया है।

मिलिंद देवड़ा बोले- यह कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं
शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा आज वर्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा, ‘यह कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। हमारा उद्देश्य केवल एक है कि हमें वर्ली के मतदाताओं को न्याय दिलाना है। हमें मुंबई और महाराष्ट्र को आगे ले जाना है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वर्ली के लोगों की समस्याओं को हल करना चाहते हैं।’