साउथ अभिनेता वरुण तेज इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मटका’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ समय पहले रिलीज हुए फिल्म के टीजर ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया था, जिसके बाद प्रशंसक बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार आज ‘मटका’ के निर्माताओं ने दर्शकों के इतंजार पर विराम लगाते हुए फिल्म का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें वरुण तेज का दमदार अंदाज देखने को मिला।
‘मटका’ का टीजर
आज मेगास्टार चिरंजीवी ने ‘मटका’ का थिएट्रिकल ट्रेलर रिलीज किया। वरुण तेज को सर्कस में एक रिंगमास्टर के रूप में बताया गया है, जो जानवरों को नियंत्रित करता है। शुरुआती दृश्य फिल्म के मुख्य विषय को दर्शाते हैं, जो मटका जुआ है। दो मिनट चालीस-आठ सेकंड के इस ट्रेलर में वरुण तेज के विभिन्न अवतार और विकास और पतन को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया गया है। अभिनेता ने कई अवतारों को बखूबी निभाया है और ऐसा लग रहा है कि वह मटका के साथ एक दमदार वापसी करेंगे।
वरुण तेज का किरदार
वरुण तेज का किरदार वासु रतन खत्री के जीवन से प्रेरित है, जो न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज से भेजे जाने वाले कपास के शुरुआती और समापन दरों पर दांव लगाकर मटका किंग बन गया। ट्रेलर में मटका जुए की लत और लालच से होने वाली समस्याओं के बारे में बताया गया है। यह एक ऐसी चीज है, जो मध्यम वर्गीय परिवारों के साथ तालमेल बिठाने की बहुत संभावना है।
फिल्म के कलाकार
फिल्म में मीनाक्षी चौधरी मुख्य भूमिका में हैं। नोरा फतेही, नवीन चंद्रा, अजय घोष, कन्नड़ किशोर, रवींद्र विजय और रविशंकर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। डॉ. विजेंद्र रेड्डी तेगला और रजनी थल्लूरी द्वारा व्यारा एंटरटेनमेंट और एसआरटी एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित, फिल्म का साउंडट्रैक जीवी प्रकाश कुमार द्वारा रचित है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India