Sunday , November 10 2024
Home / बाजार / आगे-पीछे डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट

आगे-पीछे डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट

घरेलू कंपनी लावा एंट्री लेवल सेगमेंट और बजट सेगमेंट में कई स्मार्टफोन ऑफर करती है। कुछ दिन पहले कंपनी दो डिस्प्ले वाले Lava Agni 3 5G को भारतीय मार्केट में लेकर आई थी। इस फोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर लगाया गया है, साथ में पावर के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी दी गई है। इसे ग्राहक कई ऑफर्स के साथ ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन से खरीद सकते हैं। मिड रेंज फोन में अच्छे स्पेसिफिकेशन ऑफर किए गए हैं। यहां इसी फोन के बारे में आपको बताने वाले हैं।

प्राइस और स्टोरेज वेरिएंट

लावा अग्नि 3 5G (Lava Agni 3 5G) कई वेरिएंट में पेश किया जाता है। शुरुआती वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। जबकि टॉप एंड मॉडल 25,999 रुपये में आता है।

Heather Glass

8GB+128GB- 23,999 रुपये

8GB+256GB- 25,999 रुपये

Pristine Glass

8GB+128GB- 23,999 रुपये

8GB+256GB- 25,999 रुपये

अमेजन पर फोन 22,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। चुनिंदा बैंकों कार्ड पर अतिरिक्त छूट मिल सकती है। इसे ग्राहक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपकी 1750 रुपये की और भी बचत हो सकती है। साथ ही यस बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के पास भी अमेजन पर पैसे बचाने का अच्छा मौका है। 

दमदार खूबियों से लैस हैं फोन

डिस्प्ले

लावा के दो डिस्प्ले वाले अग्नि 3 5G में 6.78 इंच की FHD+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट120 Hz है। इसमें कैमरा मॉड्यूल के राइट साइड में 1.7 इंच का एमोलेड सेकेंडरी स्क्रीन भी दी गई है। जो नोटिफिकेशन और कॉल डिटेल के लिए है। 

प्रोसेसर

घरेलू कंपनी ने फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X चिपसेट लगाया है। जिसे 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें बेहतर थर्मल के लिए एक डेडिकेटेड वेपर कूलिंग चैंबर भी है। जो फोन को ओवरहीट होने से रोकता है। गेमिंग करते वक्त यह काफी मदद करता है।

कैमरा

इसमें 50 MP का Sony OIS प्राइमरी शूटर, 8MP का अल्ट्रावाइड स्नैपर और 8MP का 3x जूम टेलीफोटो शूटर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग

इसमें 66W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो नॉर्मल यूज में आराम से एक दिन चल सकती है।