Friday , January 10 2025
Home / बाजार / अदाणी टोटल गैस के इस एलान के बाद लग सकता है एक और महंगाई का झटका

अदाणी टोटल गैस के इस एलान के बाद लग सकता है एक और महंगाई का झटका

अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) ने गेल इंडिया (GAIL-India) से गैस सप्लाई में 13 फीसदी कटौती का एलान किया है। इस एलान के बाद सीएनजी और पीएनजी की कीमतों (CNG-PNG Price) में तेजी आ सकती है। हालांकि कंपनी के इस फैसले के का असर शेयर पर भी देखने को मिल सकता है। आइए. इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।

पिछले कुछ समय से क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव करने के कारण गाड़ीचालक को उम्मीद है कि जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हो सकती है। लेकिन, अब CNG और PNG की कीमतों को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की गैस कंपनी अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) ने गेल इंडिया (GAIL-India) से गैस सप्लाई में 13 फीसदी कटौती का एलान किया है। यह कटौती शनिवार से लागू हो गया है। इस एलान के बाद CNG और PNG की कीमतों में तेजी आ सकती है।

क्यों की गई कटौती
अदाणी टोटल गैस ने कहा कि इसका असर कंपनी के प्रॉफिट पर उलटा पड़ सकता है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार प्रॉफिटेबिलिटी की कमी पूरे CGD (सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन) इंडस्ट्री में है। इसके लिए कंपनी स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा कर रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी के मुनाफे पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।

इस साल अक्टूबर में अदाणी टोटल गैस ने 16 फीसदी की कटौती की थी। यह कंपनी द्वारा दूसरी कटौती की गई। वर्तमान में अदाणी टोटल गैस CGD के बिजनेस में कदम रखने की कोशिश कर रही है। बता दें कि अदाणी टोटल गैस घरेलू, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और व्हीकल यूजर्स के लिए नैचुरल गैस (Natural Gas) सप्लाई करता है।

सोमवार को शेयर पर दिखेगा असर
पिछले कारोबारी सत्र में BSE पर अदाणी टोटल गैस के शेयर 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 684.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था। बीएसई की वेबसाइट के अनुसार कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Adani Total Gas M-Cap) 75,243.51 करोड़ रुपये है।

कंपनी द्वारा हाल ही में किए गए एलान के बाद सोमवार को शेयरों में गिरावट देखने को मिल सकती है। सोमवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों जैसे इंद्रप्रस्थ गैस, महानगर गैस और अडाणी टोटल गैस के शेयर पर फोकस रहेगा। हाल ही में तीनों कंपनियों ने गेल इंडिया लिमिटेड से डोमेस्टिक गैस एलोकेशन में 13 से 20 फीसदी की कटौती करने का फैसला लिया था। इसके बाद सोमवार को इन कंपिनयों के शेयर में फोकस रहेगा।

अदाणी टोटल गैस का तिमाही नतीजा
अदाणी टोटल गैस को दूसरी तिमाही में 186 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। यह सालाना आधार पर 7.51 फीसदी ज्यादा है। सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 1318 करोड़ रुपये रहा।