Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / यूक्रेन का ब्रिटेन की मिसाइलों से रूस पर हमला

यूक्रेन का ब्रिटेन की मिसाइलों से रूस पर हमला

33 महीने पुराने रूस-यूक्रेन युद्ध की विभीषिका बढ़ रही है। अब यूक्रेन ने ब्रिटेन की स्टार्म शैडो मिसाइलों को रूसी सीमा के अंदर दागा है। जबकि अमेरिका ने युद्ध का माहौल और बिगाड़ने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए अब यूक्रेन को रूस के खिलाफ अमेरिकी एंटीपर्सनल लैंड माइन का इस्तेमाल करने की अनुमति भी दे दी है। हालांकि रूस की जवाबी कार्रवाई की चेतावनी के बाद अमेरिका ने कीव स्थित अपने दूतावास को बंद कर दिया और वहां अपने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों में जाने की हिदायत दी है।

यूक्रेन में इटली, स्पेन और ग्रीस ने भी अपने दूतावास बंद कर दिए हैं। फ्रांस का दूतावास जरूर खुला रहा, लेकिन उसने अपने नागरिकों को सतर्क रहने को कहा है। लंदन से ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बुधवार को बताया गया कि यूक्रेन ने अब ब्रिटेन की लंबी दूरी की स्टार्म शैडो मिसाइलों से रूस पर हमला किया है।

यूक्रेन बढ़ा रहा है मिसाइल अटैक

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टॉरमर के प्रवक्ता ने कहा कि उनका कार्यालय अभियान संबंधी मामलों पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा। हालांकि इससे पहले ब्रिटेन ने कहा था कि यूक्रेन उसकी इन मिसाइलों का इस्तेमाल कर सकता है। वहीं, लाओस दौरे पर गए अमेरिकी रक्षा मंत्री लायड ऑस्टिन ने बताया कि बाइडन प्रशासन रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन की मदद करने के लिए उसे अमेरिका के दिए मानवरोधी भूमिगत बारूदी सुरंगों से धमाके करने की इजाजत दे रहा है।

इससे पहले, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जासूसी एजेंसी एसवीआर के प्रमुख सर्गेई नाराशकिन ने कहा कि यूक्रेन को लेकर अगर अमेरिका और पश्चिमी देशों ने रूस पर व्यापक हमला करता है तो उनका देश मंगलवार को ही परमाणु कार्रवाई के लिए अपनी नीति में बदलाव कर चुका है। रूस किसी भी नाटो देश को दंडित करेगा जो रूस के खिलाफ यूक्रेनी हमले में उसकी मदद करेंगे।

रूस ने मिसाइल अटैक पर कही ये बात

रूस ने यूक्रेन को अमेरिकी मिसाइलों से हमले की छूट देने पर कड़ी आलोचना की है। भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा कि मौजूदा समय में यूक्रेन संघर्ष में अब समझौते के लिए कोई गुंजाइश नहीं बची है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया कि रूस का अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के साथ तनाव बहुत बढ़ गया है। इसलिए अमेरिका और रूस के बीच विशेष टेलीफोन हॉटलाइन बंद है।

लिहाजा, अमेरिकी दूतावास की वेबसाइट के अनुसार अमेरिकी विदेश विभाग ने सावधानी बरतते हुए दूतावास को बंद कर दिया। दूतावास कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है। अमेरिकी नागरिकों से कहा गया कि हवाई अलर्ट घोषित होने पर वह तत्काल कहीं शरण ले लें। कीव स्थित दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों को अपने साथ पानी, खाना, जरूरी दवाइयां व अन्य आवश्यक वस्तुएं साथ रखने को कहा है।

रूसी एयर डिफेंस ने 42 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया

रूसी हमले से बिजली व पानी की अस्थाई कमी के लिए तैयार रहने को कहा गया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार मंगलवार की रात ही रूसी एयर डिफेंस ने 42 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया। जबकि यूक्रेनी सेना का कहना है कि उसने रूस की दो मिसाइलें और 56 ड्रोन मार गिराए हैं।