Tuesday , January 21 2025
Home / मनोरंजन / K-drama actor Park Min Jae ने दुनिया को कहा अलविदा

K-drama actor Park Min Jae ने दुनिया को कहा अलविदा

साउथ कोरिया के फेमस एक्टर पार्क मिन जे अब हमारे बीच नहीं रहे। कई हिट शोज में नजर आ चुके एक्टर के निधन से हर किसी को गहरा सदमा लगा है। 2 दिसंबर 2024 को उनकी एजेंसी बिग टाइटल ने पार्क की मौत की खबर की पुष्टि की है। इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस के बीच मातम का माहौल बन गया है। सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी आत्मा का शांति की दुआ कर रहा है।

एक्टर की एजेंसी ने दी दुखद खबर

पार्क ने एक्टिंग की दुनिया काफी कम उम्र में ही खासी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी। एंजसी बिग टाइटल ने सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘पार्क मिन जे, जिन्हें अभिनय से बेहद प्यार और लगाव था जो हमेशा अपने बेस्ट देने की कोशिश करते थे। वो अब हम सब को छोड़कर जा चुके हैं।

हम उनके प्रति आप सभी द्वारा दिए गए प्यार और समर्थन के लिए बेहद आभारी हैं। हालांकि अब हम उन्हें अब अभिनय करते हुए नहीं देख पाएंगे, लेकिन हम उन्हें हमेशा बिग टाइटल के एक्टर के तौर पर गर्व के साथ याद करेंगे। उनकी आत्मा को शांति मिले’।

कार्डियक अरेस्ट के चलते गई पार्क मिन जे की जान’

पार्क मिन महज 32 साल के थे। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि अचानक निधन की वजह क्या रही होगी। उनकी एजेंसी ने पोस्ट में खुलासा किया कि 29 नवंबर 2024 को कार्डियक अरेस्ट के चलते एक्टर का चीन में निधन हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता का अंतिम संस्कार 4 दिसंबर को सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी अस्पताल में किया जाएगा और वहां उनके लिए एक शोकसभा भी रखी जाएगी। उनके परिवार और दोस्तों के लिए बेहद कठिन समय है।

बिग टाइटल के सीईओ ने जाहिर किया दुख

इस मुश्किल घड़ी में पार्क के फैंस से लेकर उनके करीबी दोस्त इस वक्त गहरे सदमें में हैं। उनके छोटे भाई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा प्यारा भाई अब आराम करने के लिए चला गया है। मैं चाहता हूं कि जितने लोग हो सकें, वो मेरे भाई को याद करें। प्लीज समझें कि मैं पर्सनली सब से कॉन्टैक्ट नहीं कर सकता।वहीं बिग टाइटल की सीईओ ह्वांग जु हे ने भी सोशल मीडिया पर अभिनेता को लेकर अपने दिल की बात कही है। उन्होंने लिखा, ‘वो लड़का जिसने कहा था कि वो चीन के बाद एक महीने के सफर पर जाएगा, अब एक बहुत लंबी जर्नी पर चला गया है। ये सब अचानक हुआ और काफी चौंकाने वाला था… परिवार के लिए ये अपार दुख का समय है’।