साउथ सिनेमा की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई। फिल्म अगस्त में रिलीज होने वाली थी और फिर 6 दिसंबर को इसे बड़े पर्दे पर उतारा जाना था, लेकिन किसी न किसी वजह से फिल्म की रिलीज टल गई है या डेट बदल दी गई। खैर, फाइनली फैंस का ये इंतजार अब खत्म हो गया है और आते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तांडव मचा दिया है।
पुष्पा 2 साल 2021 में रिलीज हुई पुष्पा द राइज का सीक्वल है। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पुष्पाराज और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) श्रीवल्ली बनकर वापस बड़े पर्दे पर लौटे हैं, वो भी पहले से ज्यादा दमदार अवतार में। पुष्पा 2 ने आते ही इस साल के सारे रिकॉर्ड्स को हिलाकर रख दिया है। भारत में तो पुष्पा 2 ने डेढ़ सौ करोड़ के पार कमाया था और दुनियाभर की कमाई शायद आपको चौंका देगी।
पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल
पुष्पा 2 का क्रेज लंबे समय से बना हुआ था। ऐसे में फिल्म की रिलीज के बाद सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ होना तो तय था। फिल्म की पहले दिन की कमाई इस बात का सबूत है कि लोग इसके लिए कितना एक्साइटेड थे। मात्र एक दिन में ही पुष्पा 2 ने 175 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। वर्ल्डवाइड तो पुष्पा 2 ने इतिहास ही रच दिया है।
दुनियाभर में पुष्पा का राज
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 ने दुनियाभर में करीब 283 करोड़ रुपये (अनुमानित) कारोबार किया है। सिर्फ भारत में फिल्म की कमाई 175 करोड़ रुपये थी, यानी कि दुनियाभर में एक दिन के अंदर फिल्म ने करीब 100 करोड़ रुपये बाहरी देशों में कमाया है।
तेलुगु में पुष्पा 2 का कोहराम
तेलुगु- 95 करोड़ रुपये
हिंदी- 67 करोड़
तमिल- 7 करोड़
मलयालम- 5 करोड़
कन्नड़- 1 करोड़
पुष्पा 2 की कास्ट
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के अलावा अहम भूमिका में फहाद फासिल, श्रीलीला, दयानंद रेड्डी, सुनील, राव रमेश, जगपति बाबू और राजशेखर अनिंगी हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India