Friday , March 14 2025
Home / मनोरंजन / All We Imagine As Light के कायल हुए Barack Obama

All We Imagine As Light के कायल हुए Barack Obama

साल 2024 की बात करें तो इस साल फिल्मों के लिहाज से काफी शानदार रहा है। बॉक्स ऑफिस से लेकर दुनियाभर में भारतीय फिल्मों ने जमकर डंका बजाया। छोटे बजट की मूवीज को इंटरनेशनल लेवल पर जमकर सराहना मिलते देखा गया जिसमें से एक है पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट।

इस फिल्म ने जो जादू कान फिल्म फेस्टिवल में चलाया उसका असर अब तक कम नहीं हुआ। कई मशहूर हस्तियों ने इसकी तारीफ की जिसमें अब एक बड़ा नाम और शामिल हो गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस फिल्म का जिक्र कर दिया है।

साल 2024 की फेवरेट लिस्ट में शुमार हुई पायल की फिल्म

साल 2024 खत्म होने में बस कुछ दिन और रह गए हैं। इस मौके पर हर कोई इस साल की यादों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। इस कड़ी में अब अमेरिका के एक्स प्रेसिडेंट ने अपनी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट में पहली जगह पाने वाली मूवी पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन एज लाइट है। मेकर्स और पूरी टीम के लिए बहुत बड़ी बात है कि इस इतने बड़े स्तर पर प्यार मिल रहा है।

ऑल वी इमेजिन एज लाइट की कहानी

बात करें इसकी कहानी को तो ये तीन महिलाओं की कहानी है जो मुंबई की रहने वाली हैं और अपनी एक अलग जर्नी पर निकलती हैं। इसमें प्रभा और अनु नाम की दो नर्स की कहानी दिखाई गई है। दोनों अपने-अपने रिलेशनशिप में स्ट्रगल कर रही होती हैं।

साथ ही फिल्म में पार्वती नाम की एक महिला की कहानी भी दिखाई गई है। इस फिल्म के जरिए ये दिखाने की कोशिश की गई है कि एक महिला के लिए इस समाज में क्या स्पेस है। उसका केवल अपने लिए जीना कितना मुश्किल है। फेमिनिस्ट विचारधारा के नए पहलू समझती इस फिल्म को जरुर देखना जाना चाहिए।

इन दो केटेगरी में मिला है फिल्म को नॉमिनेशन

यह पहली बार है जब भारत के किसी निर्देशक को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट डायरेक्टर की केटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। वहीं बाकी नॉमिनेट हुए लोगों में एमिलिया पेरेज के लिए जैक्स ऑडियार्ड शामिल हैं; शॉन बेकर, अनोरा; कॉन्क्लेव के लिए एडवर्ड बर्जर; द ब्रुटलिस्ट के लिए ब्रैडी कॉर्बेट; और द सबस्टेंस के लिए कोराली फार्गेट। इस फिल्म के लिए पायल कपाड़िया को दो बार नॉमिनेशन मिलने पर फैंस ने उन्हें जमकर बधाइयां भी दी थीं।