पाकिस्तान के कराची के जमशेद रोड पर एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे काफी नुकसान हुआ। रिपोर्टों के अनुसार, आग शुरू में ग्राउंड फ्लोर तक फैली फिर उसके बाद इस आग ने कराची के जमशेद रोड स्थित इमारत की पहली मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। आग ज्यादा फैलने से टिन की चादरें ढह गईं। पाकिस्तान के एरी न्यूज ने इस घटना की जानकारी दी है।
एरी न्यूज ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए छह फायर टेंडर और वाटर बोजर को घटनास्थल पर भेजा गया है। हालांकि आग की भीषणता के कारण आग पर काबू पाने में समय लग रहा है। शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि आग लगने के वक्त इमारत के अंदर कोई मौजूद नहीं था। हालांकि, एहतियात के तौर पर अग्निशमन कर्मी परिसर की गहन तलाशी ले रहे हैं।
सिंध के मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट सौंपने का दिया निर्देश
एरी न्यूज के मुताबिक, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने संबंधित अधिकारियों को घटना पर एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। उन्होंने आग पर काबू पाने और आगे की क्षति को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को लागू करने के महत्व पर भी जोर दिया।
एक हफ्ते से भी कम समय में पाकिस्तान में यह दूसरी बड़ी अग्नि दुर्घटना की घटना है। इससे पहले 19 दिसंबर को तेजगाम एक्सप्रेस में आग लग गई थी, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई थी। पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, यह घटना कोट लखपत और जिया बग्गा रेलवे स्टेशन के बीच हुई। लाहौर से कराची जाते समय तेजगाम एक्सप्रेस के ब्रेक वैन में आग लग गई। प्रवक्ता के अनुसार, घटना होते ही यात्री तुरंत ट्रेन से उतर गए और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बलूच ने जांच के आदेश दिए थे
पाकिस्तान रेलवे के सीईओ आमिर अली बलूच ने घटना की तत्काल जांच के आदेश दिए थे और अधिकारियों को दो दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India