अल्लू अर्जुन इस वक्त पुष्पा 3 से ज्यादा संध्या थिएटर में हुई घटना को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि कुछ लोग उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं इसके बाद तेलंगाना सिनेमैटोग्राफी मिनिस्टर कोमाटीरेड्डी वेंकट रेड्डी ने मीडिया के साथ बातचीत में अभिनेता और मेकर्स से मृत महिला के परिवार को कम से कम 20 करोड़ देने की बात कही थी।
इसके बाद अल्लू अर्जुन के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने समन जारी करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। अब समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो पुलिस स्टेशन के बाहर अपनी गाड़ी से उतरते नजर आ रहे हैं।
पुलिस स्टेशन पहुंचे एक्टर
सोशल मीडिया पर अभिनेता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन के बाहर दिखाई दे रहे हैं। बीते दिन अभिनेता के घर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की थी जिसके बाद उन्होंने अपने बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेजी दिया था। अब अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर में हुई घटना में सहयोग करते हुए थाने पहुंच चुके हैं। अब देखना है कि इस मामले पर क्या नया अपडेट सामने आता है।
कांग्रेस लीडर ने दर्ज कराया मामला
इसके अलावा हाल ही में कांग्रेस नेता और तेलंगाना एमएलसी थीनमार मल्लन्ना ने अल्लू अर्जुन समेत पुष्पा 2 के मेकर्स पर केस दर्ज किया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। यह सारा विवाद एक सीन से जुड़ा बताया जा रहा है जिसे कांग्रेस नेता ने अपमानजनक बताया है। एक के बाद एक नए मामले अभिनेता की मुश्किलें बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
ये सारा मामला 4 दिसंबर को शुरू हुआ जब मेकर्स ने संध्या थिएटर में पुष्पा 2 का प्रीमियर रखा। इस दौरान सिनेमाघर में फिल्म के लिए लाखों की भीड़ जमा हो गई थी। इसी दौरान फैंस को पता लगा कि थिएटर में अभिनेता भी मौजूद हैं जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। इस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार भी किया गया था और फिर उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India