Saturday , December 28 2024
Home / बाजार / ममता मशीनरी की धांसू लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 147 फीसदी का मुनाफा; जानें बाकी IPO का हाल

ममता मशीनरी की धांसू लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 147 फीसदी का मुनाफा; जानें बाकी IPO का हाल

प्लास्टिक बैग और पाउच के लिए मशीन बनाने वाली ममता मशीनरी के आईपीओ की शेयर मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई है। आईपीओ निवेशकों का पैसा पहले ही दिन ढाई गुना से अधिक हो गया। आईपीओ के तहत 243 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। वहीं, इसकी BSE और NSE पर 600.00 रुपये पर एंट्री हुई है। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को 146.91 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Mamata Machinery Listing Gain) मिला। इसमें लिस्टिंग के बाद भी अपर सर्किट लगा और आईपीओ निवेशक अब 159.24 फीसदी मुनाफे में हैं।

डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स

इन्वेस्टेमेंट बैंक डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स के शेयरों ने भी निवेशकों को दमदार मुनाफा दिया है। आईपीओ के तहत 283 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। इसकी BSE पर 392.90 रुपये और NSE पर 393.00 रुपये पर एंट्री हुई। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को करीब 39 फीसदी का लिस्टिंग गेन (DAM Capital Advisors Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयरों में तेजी बरकरार रही। अब उछलकर 438.50 रुपये (DAM Capital Advisors Share Price) पर पहुंच गया। अब आईपीओ निवेशक 54.61 फीसदी प्रॉफिट में हैं।

ट्रांसरेल लाइटिंग
इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग की शेयर मार्केट में अच्छी एंट्री हुई। लेकिन, फिर मुनाफावसूली के चलते इसमें गिरावट आई। इसका आईपीओ 432 रुपये के भाव पर आया था। इसकी BSE पर 585.15 रुपये और NSE पर 590.00 रुपये पर एंट्री हुई है। आईपीओ निवेशकों को करीब 36 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Transrail Lighting Listing Gain) का बेहतरीन लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि, इसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो गई और यह BSE पर 544.30 रुपये (Transrail Lighting Share Price) पर आ गया। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशक अब करीब 26 फीसदी मुनाफे में हैं।

सनातन टेक्सटाइल्स
सनातन टेक्सटाइल्स ने भी आईपीओ निवेशकों को करीब 32 फीसदी का शानदार मुनाफा दिया है। कंपनी के शेयर एनएसई पर 422 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह IPO प्राइस से करीब 31.56 फीसदी अधिक है। हालांकि, इसमें भी लिस्टिंग के बाद तेज मुनाफावसूली दिखी। यह करीब 8 फीसदी गिरकर 388 रुपये पर आ गया। सनातन टेक्सटाइल्स का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 321 रुपये के भाव पर आया था। सनातन टेक्सटाइल्स का IPO को 19-23 दिसंबर के दौरान बोली के लिए खुला था।