Wednesday , January 8 2025
Home / मनोरंजन / Spider Man स्टार कपल Zendaya-Tom Holland ने चोरी छिपे की सगाई! 

Spider Man स्टार कपल Zendaya-Tom Holland ने चोरी छिपे की सगाई! 

‘स्पाइडर-मैन’ स्टार कपल टॉम हॉलैंड और जेंडाया इस वक्त सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार कपल के लाइमलाइट में आने की वजह सगाई बताई जा रही है। 5-6 जनवरी को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की चर्चा हर तरफ हो रही थी जिसका आयोजन लॉस एंजिल्स में हुआ था।

इस दौरान इवेंट में हॉलीवुड और दुनियाभर से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग पहुंचे थे। अवॉर्ड शो में जहां कलाकारों ने अपनी एक्टिंग तो किसी ने अपनी फिल्म के लिए पुरस्कार जीता वहीं एक्ट्रेस जेंडाया की लव लाइफ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। 

इवेंट में डायमंड रिंग पहने नजर आईं

जब अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जेंडाया रेड कार्पेट पर आईं, तो लोगों की नजर उनकी डायमंड रिंग पर गई। जिसके बाद उनके और एक्टर टॉम हॉलैंड की सगाई की खबरों ने जोर पकड़ लिया। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में जेंडाया को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था, इस दौरान एक्ट्रेस ऑरेंज शिमरी ड्रेस में नजर आई थीं।

फंक्शन की फोटो जब फैंस तक पहुंची तो जेंडाया और टॉम की सगाई की अफवाह तेज हो गई लगी। वहीं टीएमजेड की रिपोर्ट ने इन अफवाहों को पुष्टी की गई है। रिपोर्ट में बताया गया कि जेंडाया और टॉम एक-दूसरे को साल 2021 से डेट कर रहे हैं और वो अपनी सगाई को काफी प्राइवेट रखना चाहते थे।

क्रिसमस के मौके पर किया प्रपोज

टीएमजेड की रिपोर्ट का मानें, तो इस क्रिसमस के मौके पर टॉम ने जेंडाया को प्रपोज किया था। इसमें बताया गया कि अमेरिका में जेंडाया के फैमिली होम में एक्टर ने घुटनों पर बैठकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि टॉम ने इंगेजमेंट के लिए बहुत बड़ा शो प्लान नहीं किया था, बल्कि इस काफी सिंपल और प्राइवेट रखा था। सोर्स की माने तो प्रपोजल के वक्त कपल की फैमिली वहां मौजूद नहीं थी।

कब करेगा कपल शादी?

शादी पर सवाल किए जाने पर कपल ने टीएमजेड को बताया कि फिलहाल दोनों का शादी का कोई प्लान नहीं है। कपल के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं और दोनों अपने फिल्मी करियर पर ध्यान देने की कोशिश कर रहे हैं।  हाल ही में खबर आई थी यह जोड़ी क्रिस्टोफर नोलन की अपकमिंग फिल्म, द ओडिसी में काम करने वाली है जो साल 2026 तक रिलीज हो सकती है।