हास्य-व्यंग्य कवि डॉ. मक्खन मुरादाबादी का का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनकी चुटीली रचनाओं ने समाज की सच्चाइयों को अनोखे अंदाज में प्रस्तुत कर साहित्य जगत में गहरी छाप छोड़ी। उनके निधन से साहित्य और कला जगत में अपूरणीय क्षति हुई है।
मुरादाबाद के प्रख्यात हास्य-व्यंग्य कवि डॉ. डॉ कारेंद्र देव त्यागी उर्फ मक्खन मुरादाबादी का आकस्मिक निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी मृत्यु की खबर से साहित्य और कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
डॉ. मक्खन मुरादाबादी ने अपनी चुटीली और हास्य-व्यंग्य से भरपूर कविताओं के जरिए समाज की कड़वी सच्चाइयों को अनोखे अंदाज में प्रस्तुत किया। उनकी रचनाएं न केवल मनोरंजन करती थीं, बल्कि समाज को आईना दिखाने का काम भी करती थीं। उनकी इस अद्भुत कला ने उन्हें जन-जन का चहेता बना दिया था।
डॉ. मुरादाबादी की अंतिम यात्रा शाम पांच बजे उनके नवीन नगर स्थित निवास से मोक्ष धाम के लिए प्रस्थान करेगी। उनके निधन से साहित्य जगत ने एक अनमोल रत्न खो दिया है। डॉ. मक्खन मुरादाबादी के निधन पर साहित्यकारों, प्रशंसकों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उनकी रचनाएं हमेशा साहित्य जगत में उनकी अमिट छाप बनाए रखेंगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India