Tuesday , January 14 2025
Home / खेल जगत / ऑस्ट्रेलिया ने महिला एशेज की वनडे सीरीज पर जमाया कब्जा, 181 रन भी चेज नहीं कर पाई इंग्लैंड की टीम

ऑस्ट्रेलिया ने महिला एशेज की वनडे सीरीज पर जमाया कब्जा, 181 रन भी चेज नहीं कर पाई इंग्लैंड की टीम

महिला एशेज 2025 में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 21 रन से हराया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 180 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिस पैरी ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 59 रन पर सिमट गई। कंगारू टीम की तरफ से अलाना किंग ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।

AUS Vs ENG W: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 21 रन से दूसरे ODI में दी मात

दरअसल, इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत सही रही। फीबी लिचफील्ड और एलिसा हीली 29-29 रन बनाकर चलते हने। एलिस पेरी के बल्ले से 74 गेंदों पर 60 रन निकले, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। बेथ मूनी ने 12 रन बनाए।  ऐनाबेल सदरलैंड ने 11 रन की पारी खेली। अलाना किंग ने 39 गेंदों पर 13 रन बनाए। इस तरह कंगारू टीम 44.3 ओवर में 180 रन बनाकर ढेर हुई।इसके जवाब में इंग्लैंड महिला टीम की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज फ्लॉप रहे। माया बूशेर 17 रन बनाकर चलते बने। टैमी 3 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान हेदर नाइट 18 रन की पारी खेल सके। नैटली सिवर-ब्रंट ने 35 रन बनाए।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से किम गार्थ और अलाना किंग ने गेंद से कहर बरपाते हुए इंग्लैंड को महज 159 रनों पर समेट दिया। अलाना किंग ने 4 विकेट लिए, जबकि किम गार्थ ने 3 विकेट अपने नाम किए। मेगन स्कट और एश्ले गार्डनर को एक-एक सफलता मिली। इंग्लैंड के लिए एमी जोन्स ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए।