भारत के बाद अब अमेरिका में भी TikTok चलना बंद हो गया है। बैन से एक घंटा पहले शनिवार देर रात एप ने अमेरिका में काम करना बंद कर दिया और Apple और Google एप स्टोर से गायब हो गया।
दरअसल, आज से अमेरिका में एक कानून लागू होने वाला है, जिसके तहत 17 करोड़ अमेरिकियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले इस एप को बंद करना आवश्यक है।
कंपनी ने यूजर्स से क्या कहा?
उधर, टिक टॉक ने एप यूजर्स को पोस्ट किए नोटिस में एक बड़ा दावा किया है। कंपनी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद TikTok को प्रतिबंध से 90 दिनों की राहत दे सकते हैं। बता दें कि TikTok का स्वामित्व चीन की कंपनी ByteDance के पास है।
आधी रात यूजर्स को आया मैसेज
रात में जब एप बंद हो गया तो एप यूजर्स को लगभग 10:45 बजे एक संदेश मिला कि अमेरिका में TikTok पर प्रतिबंध लगाने वाला एक कानून लागू हो गया है। कंपनी ने आगे कहा,
इसका मतलब है कि आप अभी TikTok का उपयोग नहीं कर सकते। लेकिन, हम भाग्यशाली हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह पदभार ग्रहण करने के बाद TikTok को फिर शुरू करने के समाधान पर हमारे साथ काम करेंगे। हमारे साथ बने रहें।
बता दें कि वीडियो एडिटिंग एप कैपकट और लाइफस्टाइल सोशल एप लेमन8 सहित बाइटडांस के स्वामित्व वाले अन्य एप भी शनिवार देर रात तक अमेरिकी एप स्टोर में उपलब्ध नहीं दिखे।
पिछले साल बैन किया गया था टिक-टॉक
बता दें कि पिछले साल पारित एक कानून के तहत टिक टॉक पर बैन लगाया गया था। इसे शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सर्वसम्मति से बरकरार रखा गया। प्लेटफॉर्म के पास रविवार तक अपने चीन स्थित पैरेंट बाइटडांस के साथ संबंध तोड़ने या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाली चिंताओं को हल करने का समय था।
चीन का आया बयान
दूसरी ओर वाशिंगटन में चीनी दूतावास ने शुक्रवार को अमेरिका पर TikTok को दबाने के लिए अनुचित कानूनों का उपयोग करने का आरोप लगाया। चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।