Wednesday , January 21 2026

Champions Trophy 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका

ऑस्ट्रेलियाई टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तगड़ा झटका लगा है। वर्ल्ड कप विजेता स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे से संन्यास क एलान कर दिया है। अब मार्कस को सिर्फ टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए देखा जाएगा।

स्टोइनिस को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम में नामित किया गया था। अब उन्हें 12 फरवरी तक घोषित होने वाली फाइनल टीम से रिप्लेस किया जाएगा। हाल ही में मार्कस स्टोइनिस को SA20 में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए देखा गया था, जहां वह हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे।