Sunday , February 23 2025
Home / खेल जगत / Champions Trophy 2025 से ठीक पहले न्यूजीलैंड को झटका, तेज गेंदबाज चोट के कारण बाहर

Champions Trophy 2025 से ठीक पहले न्यूजीलैंड को झटका, तेज गेंदबाज चोट के कारण बाहर

चैंपियंस ट्ऱॉफी-2025 की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन का समय बाकी है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। हालांकि, शुरुआत से कुछ दिन पहले ही न्यूजीलैंड को करारा झटका लगा है। टीम का एक दिग्गज गेंदबाज चोट के कारण बाहर हो गया। इस गेंदबाज का नाम है बेन सीयर्स।

बेन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जैकब डफी को टीम में शामिल किया गया है जो चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल होंगे। न्यूजीलैंड को पहला मैच 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है।

डफी के पास कम अनुभव
डफी ने न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व पहले भई किया है। उन्होंने अपने देश के लिए 10 मैच खेले हैं। साल 2022 में उन्होंने अपना डेब्यू किया था। डफी ने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी मैच इसी साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। हेमिल्टन में खेले गए इस मैच में उन्होंने 30 रन देकर दो विकेट लिए थे। अभी तक अपने वनडे करियर में उन्होंने कुल 18 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 25.94 और इकॉनमी 6.25 का रहा है।

19 फरवरी के बाद न्यूजीलैंड को अपना दूसरा मैच 24 फरवरी को रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। दो मार्च को उसे दुबई में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरना है।

न्यूजीलैंड का लंबा इंतजार
न्यूजीलैंड ने साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, लेकिन इसके बाद से उसके हिस्से ये ट्रॉफी नहीं आई है। इस बार टीम को कोशिश होगी कि वह अपना लंबे समय से चला आ रहा खिताब सूखा खत्म करे। न्यूजीलैंड 2009 में भी फाइनल में पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।

न्यूजीलैंड की अपडेटेड टीम:
मिचेल सैंटनर, मिचेल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ रोर्की, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी