वीर पहाड़िया ने इसी साल फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) से अपना डेब्यू किया। फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस से ज्यादा अभिनेता को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। कभी उनकी तुलना करण सिंह ग्रोवर से हुई तो कभी उनके लंगड़ी डांस के लिए मजाक बना। यही नहीं, उनके एक वायरल वीडियो में जींस पहनने को लेकर भी ट्रोल किया गया। अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है।
वीर पहाड़िया ने एक हालिया इंटरव्यू में अपने वायरल वीडियो पर हो रही ट्रोलिंग पर रिएक्शन दिया है। एक वीडियो में उन्हें कुछ लोगों के साथ स्काई फोर्स के गाने पर लंगड़ी डांस करते हुए देखा गया था। वीडियो में वह ब्लू कलर की बूट कट जींस और ब्लैक हुडी में नजर आए थे। इस वीडियो पर काफी मीम वायरल हुआ था। एक यूजर ने कहा था कि जब भी वह इंस्टाग्राम खोलता है तो उसे लेडीज जींस पहना हुआ ये शख्स अजीब-अजीब चीजें करता हुए दिख जाता है।
वीर पहाड़िया ने पहनी बॉलीवुड एक्टर की जींस
अब वीर पहाड़िया ने लेडीज जींस वाले कमेंट पर रिएक्शन दिया है। आईडीवा के साथ बातचीत में अभिनेता ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि यह जींस 90 दशक में पॉपुलर था और सुपरस्टार्स इसे पहना करते थे। वीर ने कहा, “क्या आपको पता है कि ये जींस कहां की है? ये 90 के दशक के एक सुपरस्टार की है, जिसका नाम मैं नहीं लेना चाहता। लेकिन वे देख सकते हैं कि ये एक बहुत मशहूर गाने से है। इसलिए अब मैं उन्हें ये चैलेंज दे रहा हूं कि वे देखें कि ये जींस किस गाने से है।”
वीर पहाड़िया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग समझ रहे हैं कि शायद ये जींस सलमान खान की है।
स्काई फोर्स रही साल की पहली हिट
बिजनेसमैन संजय पहाड़िया के छोटे बेटे और शिखर पहाड़िया के भाई वीर पहाड़िया ने स्काई फोर्स में स्क्वाड्रन लीडर टी विजय (टैडी) की भूमिका निभाई थी। उनका रोल भले ही चंद मिनटों का हो, लेकिन उन्होंने लोगों का ध्यान खींचा था। अक्षय कुमार और सारा अली खान स्टारर फिल्म ने 130 करोड़ रुपये के आसपास कलेक्शन किया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India