Saturday , March 1 2025
Home / खेल जगत / सेमीफाइनल में पहुंचकर खुश हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ, इन्हें दिया अच्छे प्रदर्शन का श्रेय

सेमीफाइनल में पहुंचकर खुश हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ, इन्हें दिया अच्छे प्रदर्शन का श्रेय

ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने चैम्पियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ वर्षाबाधित मैच रद्द होने के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश के बाद अपने गेंदबाजों की तारीफ की। जीत के लिए 274 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिए थे जब बारिश शुरू हो गई। दो घंटे के विलंब के बाद आखिर मैच रद्द कर दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया ने 17 वाइड समेत 37 एक्स्ट्रा रन दिए
स्मिथ ने मैच के बाद कहा, ‘हम शीर्ष दो में रहकर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहते थे। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और विकेट लिए। अफगानिस्तान को 270 के आसपास रोककर उन्होंने अपना काम बखूबी किया।’ ऑस्ट्रेलिया ने 17 वाइड समेत 37 रन एक्स्ट्रा दिए, लेकिन इसके बावजूद स्मिथ ने गेंदबाजों का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘कुछ रन अतिरिक्त गए लेकिन कुल मिलाकर प्रदर्शन अच्छा कहा जाएगा। यह शर्मनाक है कि मैच बारिश में धुल गया।’

अफगानिस्तान के कप्तान ने कही यह बात
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, ‘बदकिस्मती से मैच का नतीजा नहीं निकल सका। यह अच्छा मैच था। हमें 300 से अधिक रन बनाने चाहिए थे, लेकिन उन्होंने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की।’ अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और मैच बेनतीजा रहा। मैच दोबारा नहीं होने का फायदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को हुआ जिसने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

अफगानिस्तान की उम्मीदें धूमिल हुईं
अफगानिस्तान की उम्मीद धूमिल हो गई हैं, लेकिन उसका सफर आधिकारिक रूप से अभी खत्म नहीं हुआ है। अफगानिस्तान की नजरें अब दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले पर टिकी होंगी। दक्षिण अफ्रीका की हार अफगानिस्तान के लिए दरवाजे खोल सकती है। भारत और न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम रही।

दक्षिण अफ्रीका की हार से बन सकता है मौका
दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के अब तीन-तीन अंक है और यह दोनों टीमें तालिका में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। अगर दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही तो पांच अंक लेकर ग्रुप बी में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा और उसका नेट रन रेट अफगानिस्तान से कम रहा तो अफगानिस्तान आगे बढ़ सकती है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट अफगानिस्तान से काफी बेहतर है और कोई चमत्कार ही अब अफगानिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट दिला सकता है।