क्या आपके बाल जल्दी-जल्दी गिर रहे हैं? डैंड्रफ ने आपको परेशान कर रखा है? या फिर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं? अगर हां, तो अब केमिकल वाले शैंपू पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं! क्योंकि हम लाए हैं एक ऐसा होममेड शैम्पू, जो एक-दो नहीं, बल्कि बालों से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान करेगा।
आजकल ज्यादातर शैंपू में सल्फेट, पैराबेन और कई अन्य हार्श केमिकल्स होते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। ये शैंपू शुरुआत में भले ही अच्छे रिजल्ट दें, लेकिन लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बाल ड्राई, बेजान और कमजोर हो जाते हैं। दूसरी ओर, प्राकृतिक और आयुर्वेदिक चीजों से बने होममेड शैंपू न सिर्फ बालों की सेहत को बेहतर बनाते हैं, बल्कि जड़ों को भी मजबूत करते हैं, जिससे बालों की हर समस्या जड़ से खत्म हो जाती है।
होममेड शैम्पू बनाने के लिए जरूरी चीजें
रीठा (Soapnut) – 7 से 8 टुकड़े
शिकाकाई – 5 से 6 टुकड़े
आंवला – 4 से 5 टुकड़े
मेथी दाना – 1 चम्मच
एलोवेरा जेल – 2 चम्मच
पानी – 3 कप
होममेड शैम्पू बनाने की विधि
सभी सामग्री को रातभर पानी में भिगोकर रखें।
अगली सुबह इन्हें धीमी आंच पर तब तक उबालें जब तक पानी आधा न रह जाए।
अब इस मिश्रण को ठंडा होने दें और फिर इसे अच्छे से मसलकर छान लें।
इस पानी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें।
लीजिए, आपका 100% नेचुरल और केमिकल-फ्री होममेड शैम्पू तैयार है।
कैसे करें इस्तेमाल?
गीले बालों पर इस शैम्पू को हल्के हाथों से लगाएं और 5-7 मिनट तक मसाज करें।
फिर गुनगुने पानी से धो लें।
हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें।
होममेड शैम्पू के चमत्कारी फायदे
बालों का झड़ना कम होगा और वे मजबूत बनेंगे।
डैंड्रफ और खुजली की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
बाल घने, मुलायम और चमकदार बनेंगे।
स्कैल्प हेल्दी रहेगा और ड्राइनेस दूर होगी।
बालों की प्राकृतिक नमी बरकरार रहेगी।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					