उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां कुछ अराजक तत्वों ने दहशत फैलाने के इरादे से एक बंद दुकान के पास 3 बम फेंके, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना देर रात हुई, और वहीं पास में लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान करने के लिए कार्रवाई कर रही है।
अराजकतत्वों ने तीन बम फेंककर मचाई दहशत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना शहर के एक जनरल स्टोर की बंद दुकान के पास हुई। जहां बाइक पर सवार कुछ अराजकतत्व दुकान के पास पहुंचे और दुकान पर लगातार 3 बम फेंके। पहला बम फेंकने के बाद धमाके की आवाज सुनकर लोग घबराए और मौके पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद आरोपी बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गए।
CCTV में रिकॉर्ड हुई पूरी वारदात
बताया जा रहा है कि CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक आरोपी बाइक से उतरता है, बम फेंकता है और फिर तुरंत वापस बाइक पर बैठकर भाग जाता है। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग डर गए और अफरातफरी मच गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लिया घटना का जायजा
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बना रही है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस घटना के पीछे आरोपियों का उद्देश्य क्या था और वे किसे निशाना बना रहे थे। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India