दूरदराज के इलाकों से काम की तलाश में धमतरी आने वाले पंजीकृत श्रमिकों को पांच रुपये में गर्म पौष्टिक भोजन देने की योजना की शुरुआत शासन द्वारा की गई है। वहीं, धमतरी में तहसील कार्यालय के पास इस योजना की शुरुआत की गई।
धमतरी में बुधवार शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता योजना का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही श्रम विभाग द्वारा हितग्राहियों को शासन की योजनाओं को लेकर चेक वितरण किया गया। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होना था, लेकिन कार्यक्रम के अतिथि दोपहर एक बजे के बाद पहुंचे। ऐसे में दुधमुंहे बच्चों को लेकर कार्यक्रम पहुंचे हितग्राहियों को इस भरी गर्मी में काफी इंतजार करना पड़ा। वहीं, कार्यक्रम को देरी को लेकर मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर ने इसके लिए क्षमा भी मांगा है।
बता दें कि दूरदराज के इलाकों से काम की तलाश में धमतरी आने वाले पंजीकृत श्रमिकों को पांच रुपये में गर्म पौष्टिक भोजन देने की योजना की शुरुआत शासन द्वारा की गई है। वहीं, धमतरी में तहसील कार्यालय के पास इस योजना की शुरुआत की गई। श्रमिकों को पांच रुपये में गर्म पौष्टिक भोजन दिया जाएगा। इस योजना के शुभारंभ को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें श्रम विभाग की भारी लापरवाही देखने को मिली है।
श्रमिकों को दो-ढाई घंटे तक इस तेज गर्मी में कार्यक्रम शुरू होने का इंतजार करते नजर आए। कई हितग्राही दुधमुंहे बच्चों को अपने साथ लेकर आए थे, जिन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम के समापन में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत चेक वितरण किया गया। धमतरी नगर निगम के महापौर ने कहा कि शहर में दो-तीन जगह कार्यक्रम होने के कारण इस कार्यक्रम में आने की देरी हो गई जिसके लिए वह क्षमा प्रार्थी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India