Friday , March 21 2025
Home / मनोरंजन / Khatron Ke Khiladi 15 में फेमस एक्टर की एंट्री, 3 साल से मेकर्स कर रहे थे अप्रोच

Khatron Ke Khiladi 15 में फेमस एक्टर की एंट्री, 3 साल से मेकर्स कर रहे थे अप्रोच

टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा शोज में खतरों के खिलाड़ी भी शुमार है। हर साल ऑडियंस सितारों को खतरों से खेलते हुए देखने के लिए बेताब रहती है। इन दिनों शो के 15वें सीजन को लेकर चर्चा जोरों पर है। अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन टीवी गलियारों में कंटेस्टेंट्स को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

कहा जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 15वें सीजन (Khatron Ke Khiladi 15) में कई टीवी स्टार्स की एंट्री के कयास लग रहे हैं। इस बार सबसे ज्यादा कंटेस्टेंट बिग बॉस के बताए जा रहे हैं। इसमें एक और नाम भी शामिल हो गया है।

एक्टर को किया गया अप्रोच
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस के एक फेमस कंटेस्टेंट को खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच किया गया है जो बिग बॉस में अपनी पहचान बना चुके हैं। यह टीवी एक्टर हैं पारस छाबड़ा (Paras Chhabra)। KKK 15 से जुड़े अपडेट्स देने वाले बिग बॉस ताजा खबर नाम के इंस्टाग्राम पेज की मानें तो पारस छाबड़ा को मेकर्स ने रोहित शेट्टी के शो के लिए अप्रोच किया है।

तीन साल से पारस को किया जा रहा इनवाइट
कहा जा रहा है कि पारस छाबड़ा खतरों के खिलाड़ी 15 के मेकर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने शो को हां बोला है या नहीं, यह कन्फर्म नहीं हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, शो के मेकर्स पिछले तीन साल से पारस को अप्रोच कर रहे हैं, लेकिन वह अनफिट होने की वजह से मना करते आ रहे थे। मगर अब उम्मीद है कि वह शो को हां कर देंगे।

सूटकेस लेकर भागे थे पारस
सलमान खान के रियलिटीशो बिग बॉस सीजन 13 में पारस छाबड़ा भी नजर आए थे। वह शो के मजबूत कंटेस्टेंट थे जिन्होंने फिनाले में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि, वह विनर नहीं बन पाए थे। उन्होंने ट्रॉफी के करीब पहुंचने से पहले ही 10 लाख रुपये का सूटकेस उठा लिया था जिसके बाद वह ट्रॉफी के हकदार नहीं बन पाए थे। फिलहाल, अब देखना दिलचस्प होगा कि पारस खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में शामिल होते हैं या नहीं।