Saturday , March 22 2025
Home / जीवनशैली / लेमनग्रास की चाय पीने के 5 फायदे नहीं जानते होंगे आप

लेमनग्रास की चाय पीने के 5 फायदे नहीं जानते होंगे आप

गर्मियों में शरीर को ठंडा और तरोताजा बनाए रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में लेमनग्रास की चाय पीना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। लेमनग्रास एक सुगंधित जड़ी-बूटी है, जो अपनी ताजगी भरी खुशबू और औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर को डिटॉक्स करने और इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं।

गर्मी में लेमनग्रास की चाय न केवल शरीर को ठंडा रखती है बल्कि पेट की समस्याओं, तनाव और सिरदर्द को दूर करने में भी कारगर होती है। यह पाचन को दुरुस्त रखने, वजन कम करने और हाइड्रेशन बनाए रखने में मदद करती है। अगर आप गर्मियों में हेल्दी ड्रिंक की तलाश कर रहे हैं तो लेमनग्रास टी को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें। हम आपको गर्मी में लेमनग्रास टी पीने के फायदाें के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

बॉडी को रखे हाइड्रेट

लेमनग्रास की चाय एक हेल्‍दी और हाइड्रेटिंग ड्रिंक है। अगर आप गर्मी में रोजाना एक कप लेमनग्रास टी पीते हैं तो ये आपके शरीर में पानी की कमी को पूरा करती है। आप अगर इसे खाली पेट पीते हैं ताे और ज्‍यादा फायदेमंद है।

पेट काे रखे स्वस्थ

पेट के लिए भी लेमनग्रास टी बेहद फायदेमंद मानी जाती है। यह आंत में सूजन को दूर करती है। पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मददगार है। ये पेट संबंधी समस्याओं को दूर रखने और उनसे छुटकारा द‍िलाने में भी सहायक है।

शरीर को करे डिटॉक्सिफाई

अगर आप रोज सुबह खाली पेट लेमनग्रास की चाय पीते हैं तो इससे शरीर की गंदगी बाहर निकलती है। ये फ्री-रेडिकल्स के साथ ही अन्य हानिकारक कणों को भी नष्ट करने में मददगार है। इस चाय काे पीने से खून की सफाई होती है। जब आपका खून साफ होता है तो स्‍क‍िन भी ग्‍लोइंग नजर आती है।

वजन को करे कंट्रोल

लेमनग्रास में मौजूद सिट्रल मोटापे को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। यह पेट की चर्बी को तेजी से कम करता है। रोजाना लेमनग्रास चाय पीने से आपको तेजी से वजन कम करने में मदद मिल सकती है। हालांक‍ि डॉक्‍टर की सलाह से ही इसको अपनी डाइट में शाम‍िल करें।

तनाव से द‍िलाए राहत

लेमनग्रास की चाय तनाव कम करने में मदद कर सकती है। लेमनग्रास में एंटीडिप्रेसेंट गुण होते हैं जो चिंता और अवसाद के लक्षणों से राहत दिलाने में मदद करते हैं।