अमेरिकी खुफिया विभाग की चीफ तुलसी गबार्ड भारतीय दौरे पर आईं थीं। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और रक्ष मंत्री राजनाथ से भी मुलाकात की थी। एक इंटरव्यू में तुलसी गबार्ड ने अपने फेवरेट भारतीय व्यंजन के बारे में जिक्र किया और बताया कि उन्हें भारत में क्या खाना सबसे ज्यादा पसंद है। उन्होंने इस दौरान भारतीय लोगों की भी खूब तारीफ की।
भारत के दौरे पर आईं अमेरिकी खुफिया विभाग की चीफ तुलसी गबार्ड ने भारत-अमेरिका के संबंधों, भगवान कृष्ण की शिक्षाओं के प्रभाव और भारतीय व्यंजनों के साथ-साथ कई विषयों पर खुलकर बातें की हैं। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण द्वारा अर्जुन को दी गई शिक्षाएं उनके लिए शक्ति और मार्गदर्शन का स्रोत रही हैं।
भगवद गीता के उपदेशों का लेती हैं सहारा
आधिकारिक यात्रा पर भारत आईं तुलसी गबार्ड ने एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में कहा, “चाहे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में युद्ध क्षेत्रों में सेवा करना हो या फिर आज हमारे सामने आने वाली चुनौतियां हो, मैं अपने सबसे अच्छ और बुरे दौर में भगवद गीता में भगवान कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेशों का सहारा लेती हूं।”
बता दें, अमेरिकी कांग्रेस में चुनी गई पहली हिन्दू तुलसी गबार्ड ने हमेशा ही भगवद गीता के साथ अपने गहरे जुड़ा के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि जब भी वो भारत आती हैं को उन्हें घर जैसा महसूस होता है और यहां के लोग हमेशा उनका स्वागत करते हैं।
इस भारतीय व्यंजन की फैन हैं तुलसी गबार्ड
तुलसी गबार्ड ने कहा, “मुझे भारत बहुत पसंद है। जब मैं यहां आती हूं तो मुझे हमेशा घर जैसा महसूस होता है। यहां के लोग बहुत स्वागतशील और दयालु हैं और यहां का खाना हमेशा स्वादिष्ट होता है।”
अपने फेवरेट भारतीय व्यंजन के बारे में बात करते हुए गबार्ड ने बताया कि उन्हें दाल मखनी बेहद पसंद है। उन्होंने कहा, दाल मखनी और ताजा पनीर से बनी कोई भी चीज उन्हें बहुत पसंद है और वो बेहद स्वादिष्ट होती है।
पीएम मोदी ने महाकुंभ का गंगाजल किया भेंट
टैरिफ मुद्दों पर भारत और अमेरिकी के बीच सीधी बातचीत के महत्व पर भी गबार्ड ने जोर दिया। अमेरिकी खुफिया विभाग की चीफ ने पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने उन्हें महाकुंभ से गंगाजल भी भेंट किया। सरकारी बयान में कहा गया कि गबार्ड ने पीएम मोदी को रुद्राक्ष की माला भेंट की थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India