सलमान खान की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar) रिलीज हो गई है। गजनी से हिंदी सिनेमा में धमाल मचा चुके एआर मुरुगदास ने सिकंदर के साथ 17 साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। पहले दिन तो इसने मलयालम फिल्म एल2 एम्पुरान (L2 Empuraan) को भी पछाड़ दिया है।
एल2 एम्पुरान पिछले चार दिनों से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर राज कर रह है। फिल्म का कारोबार आसमान छू रहा है। इस बीच सिकंदर ने भी एंट्री मार ली है जिसका असर एम्पुरान पर भी पड़ा। पहले ही दिन सिकंदर ने एम्पुरान का घरेलू ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी गिरा दिया है।
सिकंदर का भारत में जलवा
सलमान खान स्टारर सिकंदर ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, सिकंदर ने सिर्फ भारत में 30.6 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की है और विदेशों में कमाई 10 करोड़ रुपये हुई है।
वर्ल्डवाइड सिकंदर ने किया इतना कारोबार
सिकंदर का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35 करोड़ रुपये है। इस लिहाज से फिल्म ने वर्ल्डवाइड 46.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन पहले दिन ही कर लिया है। चार दिन के अंदर डेढ़ करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी एल2 एम्पुरान को सिकंदर के आने से बड़ा झटका लगा है।
सिकंदर के आगे पिछड़ी एम्पुरान
27 मार्च को सिनेमाघरों में आई एल2 एम्पुरान पहले दिन से घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड मोटा पैसा कमा रही है। मगर सिकंदर के आते ही कमाई में गिरावट देखी गई। मोहनलाल स्टारर फिल्म ने जहां चौथे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जबकि बॉलीवुड मूवी रिव्यूज के आंकड़े की मानें तो एम्पुरान का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 38 करोड़ रुपये है। इस लिहाज से सिकंदर एल2 एम्पुरान से आगे चल रही है।
खैर, 48 घंटों में 100 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली एल2 एम्पुरान 2025 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है। चार दिन में पृथ्वीराज सुकुमारन निर्देशित एम्पुरान ने टोटल 174.35 करोड़ रुपये ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है, जबकि भारत में इसने 35 करोड़ रुपये के करीब कारोबार किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India