Tuesday , April 1 2025
Home / खेल जगत / मोहाली के झंझेडी गांव के अश्विनी कुमार पर बरसेगा पैसा ही पैसा! IPL डेब्यू में लूटी महफिल; कितनी है नेटवर्थ?

मोहाली के झंझेडी गांव के अश्विनी कुमार पर बरसेगा पैसा ही पैसा! IPL डेब्यू में लूटी महफिल; कितनी है नेटवर्थ?

मोहाली के झंझेडी गांव के अश्विनी कुमार ने मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया। अपने डेब्यू मैच में केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और हर किसी को अपना दीवाना बना दिया।

अश्विनी ने अपने डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे को अपना शिकार बनाया। उन्होंने उनके अलावा रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्र रसेल को भी चलता किया। मैच में धांसू प्रदर्शन करने के बाद अश्विनी की खूब चर्चा हो रही हैं। ऐसे में फैंस उनके स्ट्रगल स्टोरी और उनकी नेटवर्थ को करीबी से जानना चाहते हैं।

Ashwani Kumar Personal Information (अश्विनी कुमार की पर्सनल जानकारी)
नाम- अश्विनी कुमार
जन्म- 29 अगस्त, 2001
जन्म स्थान- झंझेडी, मोहाली
रोल-गेंदबाज (फास्ट ऑर्म बॉलर)
पिता का नाम- हरकेश कुमार
माता का नाम-मीना रानी
बड़े भाई का नाम- शिव राणा
आईपीएल में डेब्यू- 31 मार्च 2025 (मुंबई इंडियंस की तरफ से)

Ashwani Kumar Struggle Story (अश्विनी कुमार की संघर्ष की कहानी)
23 साल के पेसर अश्विनी कुमार के लिए आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम में जगह बनाना आसान नहीं था। मोहाली के झंझेडी गांव में जन्मे अश्विनी को बचपन से ही आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं थी कि वह क्रिकेट में उनका खर्चा उठा सके, लेकिन काफी संघर्ष झेलते हुए अश्विनी ने अपनी हिम्मत नहीं हारी।

वानखेड़े के मैदान पर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले अश्विनी ने 4 विकेट लेकर खूब महफिल लूटी। इस मैच में उनके कमाल के प्रदर्शन के बाद उनके पिता हरकेश कुमार और माता मीनू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इंडियन एक्सप्रेस द्वारा लिए गए इंटरव्यू में उनके पिता ने अश्विनी के संघर्षों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि उनका वह आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में अपने गांव झंझेडी के लिए क्रिकेट मैच के लिए 11 किलोमीटर का सफर साइकिल से किया करते थे। अश्विनी के पिता की इस गांव में 1.5 गज जमीन हैं और वह अपने बेटे के इस प्रदर्शन को देखकर भावुक हुए। उनकी पत्नी मीना की आंखों में भी खुशी के आंसू दिखे।

शेयरिंग ऑटो और साइकिल चलाकर स्टेडियम मैच खेलने जाते थे अश्विनी
अपने बेटे अश्विनी को लेकर उनके पिता हरकेश ने कहा,
“गर्मी हो या बारिश हो रही हो अश्विनी कभी भी मुल्लांपुर स्टेडियम में जाने के लिए इनकार नहीं करते थे। कुछ दिन वह अपनी अकाडमी साइकिल से जाया करते तो कुछ दिन वह शेयरिंग ऑटो से जाते थे। मुझे याद है कि उन्होंने आईपीएल 2025 ऑक्शन वाले दिन भी मुझसे 30 रुपये लिए थे और वह ऑटो से मैच खेलने के लिए गया था। उन्हें एक-एक रुपये की अहमियत मालूम हैं। आज हर विकेट के बाद मैं उन दिनों को याद कर रहा था जब वह 10 बजे रात में अपनी ट्रेनिंग से वापस लौटता था और सुबह 5 बजे फिर से वापस जाता था।”

CSK, KKR और RR के लिए भी अश्विनी ने दिए थे ट्रायल
अश्विनी ने केकेआर, सीएसके और राजस्थान के लिए भी ट्रायल दिए थे। साल 2020 में अश्विनी चोटिल होने के चक्कर में खेल से एक साल से ज्यादा तक दूर रहे थे। उनके भाई शिव ने बताया कि उसने आईपीएल में काफी ट्रायल दिया।

“वह हमेशा से चाहता है कि वह जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क की तरह बने। उसके दोस्त पैसे इकट्ठा किया करते थे और उनसे वह क्रिकेट बॉल खरीदा करता था। जब ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उसे खरीदा तो सबसे पहले उसने गांव में क्रिकेट किट और बॉल बांटी। वह हमेशा से मुझे बताया करता था कि उसकी फेवरेट जर्मी उसकी खुद की होगी और आज के परफॉर्मेंस के बाद मुझे उम्मीद है कि उसके नाम की जर्सी बच्चे जरूर पहनेंगे।”

Ashwani Kumar Net Worth: कितनी है नेटवर्थ ?
अश्विनी कुमार की नेटवर्थ के बारे में कोई स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं उपलब्ध हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा है। आईपीएल से उन्हें दुनियाभर में पहचान जरूर मिल गई है और अब उन्हें कई ब्रांड के लिए विज्ञापन करने के प्रस्ताव भी मिलेंगे। यानी कि अश्विनी की मेहनत रंग लाई है और अब ज्यादा दूर नहीं वो दिन जब अश्विनी करोड़ों की कमाई करते हुए नजर आएंगे।