एसआईपी के जरिए आप किस्तों में निवेश कर पाते हैं। लेकिन इसके जरिए सिर्फ म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं होता है। बल्कि आप मनपसंद शेयरों में भी एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं।इसके लिए आपको डीमैट खाते की जरूरत पड़ेगी।
इसके साथ ही आपको म्यूचुअल फंड एसआईपी की तरह एक निश्चित अमाउंट और अवधि तय करना होगा। म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश करने और खुद से शेयरों में एसआईपी के तहत निवेश करने में ये अंतर है कि आप यहां म्युचुअल फंड एजेंट द्वारा चुने गए शेयर्स में बाधित नहीं रहे जाते हैं।
डीमैट अकाउंट के जरिए आप अपना मनपसंद शेयर में एसआईपी के जरिए आसानी से निवेश कर सकते हैं।
कैसे करें शेयरों में एसआईपी के जरिए निवेश?
स्टेप 1- डीमैट अकाउंट खोले
सबसे पहले आपको किसी भी बोक्ररेज ऐप में डीमैट अकाउंट खोलना होगा। कई बोक्ररेज ऐप एसआईपी के जरिए निवेश का ऑप्शन देते हैं। अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार, राशन कार्ड, पैन कार्ड, आईडी प्रूफ, बैंक अकाउंट इत्यादि ऑनलाइन जमा कराने होंगे।
स्टेप 2- पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन लाने की कोशिश करें
इसके बाद उन शेयरों का चयन करें, जिसमें आप निवेश करना चाहते हैं। कोशिश करें कि आपका पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइड रहें। इससे आपका जोखिम भी कम होगा। वहीं ज्यादा डायवर्सिफिकेशन के लिए आप
ईटीएफ और डेट फंड का भी चयन कर सकते हैं। इससे जोखिम और कम हो जाएगा। डायसर्विफिकेशन से शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम होता है।
वहीं लंबे समय के लिए निवेश करने पर भी जोखिम कम हो जाता है।
स्टेप 3- निश्चित अमाउंट और अवधि का चयन करें
फिर आपने जिन भी शेयर्स का चुनाव किया है, उसके इन्वेस्टमेंट सेक्शन पर जाएं। अगर ब्रोक्ररेज ऐप एसआईपी
ऑप्शन देती है, तो इस सेक्शन पर दिखाई दें जाएगा। इसके बाद एक निश्चित अमाउंट और एक तय अवधि का चुने।
वहीं बैंक अकाउंट को भी लिंक कर लें। सभी डिटेल्स भरने के बाद सिप सेट हो जाएगा।
एसआईपी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
आप जब चाहे एसआईपी में चुने गए अमाउंट की रकम बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही शेयरों की संख्या बढ़ाने का ऑप्शन भी मिलता है।
इस तरह से शेयरों में निवेश के लिए आपको ट्रांजेक्शन और ब्रोकरेज फीस देनी पड़ती है।
इसके साथ ही बेचते समय आपको कैपिटल गैन टैक्स भी देना होगा। ये टैक्स इस बात पर निर्भर
करता है कि कितने समय बाद शेयर्स बेचे जा रहे हैं।
वहीं मार्केट रिस्क कम करने के लिए आप छोटे अमाउंट से शुरू कर सकते हैं।