पश्चिमी सूडान के उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी एल फशेर में पिछले दो दिनों में दो विस्थापन शिविरों पर अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) द्वारा किए गए हमलों में 114 से अधिक नागरिक मारे गए। अप्रैल 2023 के मध्य से एसएएफ और आरएसएफ के बीच विनाशकारी संघर्ष में सूडान उलझा हुआ है। इस संघर्ष में अभी तक 29 हजार 600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
पश्चिमी सूडान के उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी एल फशेर में पिछले दो दिनों में दो विस्थापन शिविरों पर अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) द्वारा किए गए हमलों में 114 से अधिक नागरिक मारे गए।
क्या है मामला?
उत्तरी दारफुर राज्य के स्वास्थ्य प्राधिकरण के महानिदेशक इब्राहिम खातिर ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “शुक्रवार 12 अप्रैल को ज़मज़म विस्थापन शिविर पर आरएसएफ मिलिशिया द्वारा किए गए क्रूर हमले में 100 से अधिक नागरिक मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए।”
उन्होंने कहा, “शनिवार को अबू शौक विस्थापन शिविर पर एक अन्य मिलिशिया हमले में 14 और नागरिक मारे गए, तथा दर्जनों अन्य घायल हो गए।”
सैकड़ों की संख्या में लोग हुए घायल
सिन्हुआ के अनुसार, खातिर ने खुलासा किया कि जमजम शिविर में मारे गए लोगों में रिलीफ इंटरनेशनल के नौ कर्मचारी भी शामिल हैं, जो शिविर में एक फील्ड अस्पताल चलाने वाला एक गैर-सरकारी संगठन है।
स्वयंसेवी समूह इमरजेंसी रूम ने एक बयान में कहा कि अबू शौक शिविर पर आरएसएफ द्वारा भारी गोलाबारी के परिणामस्वरूप शनिवार को 40 नागरिक मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए।
अभी तक करीब 30 हजार लोगों की हुई मौत
आरएसएफ ने हमलों के संबंध में फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया है। बता दें, 10 मई 2024 से सूडानी सशस्त्र बलों (SAF) और आरएसएफ के बीच एल फशेर में भीषण लड़ाई चल रही है।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा बनाए गए संकट निगरानी समूह, सशस्त्र संघर्ष स्थान और घटना डेटा के अनुसार, अप्रैल 2023 के मध्य से एसएएफ और आरएसएफ के बीच विनाशकारी संघर्ष में सूडान उलझा हुआ है। इस संघर्ष में अभी तक 29 हजार 600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India