विवेकानंद विद्या मंदिर बागेश्वर में अध्ययनरत कमल सिंह चौहान (14) रीमा क्षेत्र के किड़ई निवासी हैं। उनके पिता हरीश सिंह चौहान किसान हैं। माता पुष्पा देवी ग्रहणी हैं। कमल चार भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। उन्होंने किताबों के अलावा यूट्यूब से पढ़ाई की। वह बागेश्वर नगर में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता और शिक्षकों को दिया है। भविष्य में वह विज्ञान संकाय में गणित की पढ़ाई करना चाहते हैं।
कमल सिंह ने हाईस्कूल की परीक्षा में पूरे राज्य में सर्वाधिक 500 में से 496 यानि 99.2 प्रतिशत हासिल किए हैं। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षार्थियों को शॉर्टकट ढूंढने के बजाय मेहनत करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोचिंग और ट्यूशन में पैसे लगाने की बजाय घर पर सोशल मीडिया और किताबों से परीक्षा की तैयारी की जा सकती है। कमल ने बताया कि अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए शिक्षकों, माता-पिता का सहयोग मिला।कमल ने एनडीए में जाने की बात कही।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India