श्रीनगर 02 सितम्बर।जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के पंथा चौक में कल एक पुलिस दल पर घात लगाकर किए गये आतंकी हमले में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया और सात अन्य घायल हो गये।
यह घटना रात आठ बजे के आसपास हुई जब श्रीनगर के बाहरी इलाके में जेवान के पास जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस की बस पर आतंकियों ने हमला किया। शहीद जवान की पहचान कांस्टेबल कृष्ण लाल के तौर पर की गई है।
आतंकियों की धर पकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया है। इस बीच, पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है।
उधर पुंछ जिले में कल पाकिस्तानी गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल- बीएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक कमलजीत सिंह शहीद हो गये। शहीद कमलजीत कृष्णा घाटी सैक्टर में अग्रिम चौकी पर तैनात थे। वे पंजाब के बटिंडा के रहने वाले थे।