Saturday , May 10 2025
Home / खास ख़बर / इंदौर: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पीए पर कैब चालक ने किया प्राणघातक हमला

इंदौर: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पीए पर कैब चालक ने किया प्राणघातक हमला

रवि ने अपने बच्चों को स्टेशन तक छोड़ने के लिए उबर से कैब बुक की थी। कैब चालक रवि अहिरवार ने सामान ज्यादा होने पर आपत्ति ली और कहा कि इतना सामान कार में नहीं आ पाएगा। इसे लेकर चालक का रवि से विवाद हो गया। इसके बाद चालक शैलेश ने चाकू से वार किए।

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पीए रवि विजयवर्गीय का कैब चालक से विवाद हो गया। इसके बाद चालक ने चाकू से तीन वार रवि पर किए। उन्हें गंभीर रुप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है।

रवि ने अपने बच्चों को स्टेशन तक छोड़ने के लिए उबर से कैब बुक की थी। कैब चालक अहिरवार ने सामान ज्यादा होने पर आपत्ति ली और कहा कि इतना सामान कार में नहीं आ पाएगा। इसे लेकर चालक का रवि से विवाद हो गया। इसके बाद चालक शैलेश ने चाकू निकाला और वार करना शुरू कर दिया। रवि ने बचाव की कोशिश की, लेकिन फिर भी उनसे तीन वार कर दिए। इसके बाद वह भाग गया। मंत्री विजयवर्गीय भी पीए को देखने अस्पताल पहुंचे थे। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस ने प्राणघातक हमले का केस दर्ज किया
पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भी रवि का पोलोग्राउंड चौराहे पर सदरबाजार के एएसएआई के साथ गाड़ी रोकने की बात पर विवाद हो गया था। तब रवि मंत्री विजयवर्गीय को लेने एयरपोर्ट जा रहे थे, लेकिन नंबर प्लेट नहीं होने पर कार को पोलोग्राउंड पर रोक दिया गया था। रवि ने पुलिस अफसर पर नशे में होने का आरोप भी लगाया था। बाद में पुलिस अफसर के खिलाफ पुलिस विभाग ने एक्शन भी लिया था।