ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) एक आम सेक्सुअली ट्रांस्मिटेड इन्फेक्शन है, जो सर्वाइकल कैंसर का कारण बन सकता है। महिलाओं में होने वाले सबसे कॉमन कैंसर में सर्वाइकल कैंसर का नाम भी शामिल है। HPV Vaccine इस इन्फेक्शन से बचाव का सबसे असरदार तरीका है। इसलिए यह वैक्सीन लगवानी बेहद जरूरी है।
लेकिन कई लोगों को इसकी सही उम्र और जरूरत के बारे में जानकारी नहीं होती। आइए डॉ. रितु सेठी (मैक्स हॉस्पिटल, गुरुग्राम के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की असोशिएट डायरेक्टर और यूनिट हेड) से जानते हैं कि HPV वैक्सीन क्यों जरूरी है और इसे किस उम्र (Right Age for HPV Vaccine) में लगवाना चाहिए।
HPV वैक्सीन लेने की सही उम्र
डॉ. सेठी बताती हैं कि HPV वैक्सीन की सलाह 9 से 15 साल की उम्र है, जिसमें HPV वैक्सीन की दो डोसेज दी जाती हैं। 15 साल तक की उम्र को सबसे परफेक्ट माना जाता है, क्योंकि इस वैक्सीन को सेक्शुअली एक्टिव होने से पहले लेना सबसे प्रभावशाली होता है।
हालांकि, अगर आपने 15 साल की उम्र तक वैक्सीन नहीं ली है, तो इसे 45 साल की उम्र तक भी लगवाया जा सकता है। लेकिन तब इस वैक्सीन की 3 डोसेज लगाई जाती हैं।
HPV वैक्सीन क्यों जरूरी है?
कैंसर से बचाव
HPV वायरस के कुछ स्ट्रेन (जैसे HPV-16 और HPV-18) सर्वाइकल कैंसर, गले के कैंसर और रिप्रोडक्टिव ऑर्गन्स के कैंसर का कारण बनते हैं। वैक्सीन इन खतरनाक स्ट्रेन से 90% तक सुरक्षा प्रदान करती है।
जेनिटल वॉर्ट्स को रोकता है
HPV-6 और HPV-11रिप्रोडक्टिव पार्ट्स पर वॉर्ट्स पैदा करते हैं, जो दर्दनाक और शर्मिंदगी का कारण बन सकते हैं। वैक्सीन इनसे भी बचाती है।
हर्ड इम्युनिटी (Herd Immunity) बढ़ाता है
जब ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाते हैं, तो समुदाय में HPV का प्रसार कम होता है, जिससे जिन लोगों ने वैक्सीन न ली हो, उन्हें भी सुरक्षा मिलती है।
सेक्शुअल एक्टिविटी से पहले सुरक्षा
क्योंकि, HPV सेक्शुअल कॉन्टेक्ट से फैलता है, इसलिए सेक्शुअली एक्टिव होने से पहले वैक्सीन लगवाना सबसे अच्छा होता है।
इसलिए अगर आपने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, तो अपने डॉक्टर से सलाह लें और खुद को इस खतरनाक इन्फेक्शन से बचाने के लिए HPV वैक्सीन लें।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					