भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब खालस्तानी आतंकी पन्नू ने एंट्री मारी है और उसने प्रोपगैंडा के तहत भारत के खिलाफ झूठी खबर फैलाने का काम किया है।
भारत सरकार ने शनिवार को उन दावों को खारिज कर दिया, जिसमें यह बोला गया था कि भारत ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया था।
PIB ने दावे का किया फैक्ट चेक
पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने दावे को फर्जी बताते हुए कहा, “सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया है। यह दावा पूरी तरह से फर्जी है।”
पीआईबी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस तरह की सामग्री भारत में सांप्रदायिक नफरत पैदा करने के लिए प्रसारित की जा रही थी।
बता दें, ननकाना साहिब सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक का जन्मस्थान है और यह गुरुद्वारा सिखों के लिए एक पूजनीय तीर्थस्थल और तीर्थस्थल है।
इन दावों को भी सरकार ने किया खारिज
सरकार ने उन दावों को भी खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान द्वारा किए गए साइबर हमले में भारत का पावर ग्रिड निष्क्रिय हो गया है और मुंबई-दिल्ली एयरलाइन मार्ग अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
सरकार ने कहा, “ये दावे फर्जी हैं।” भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने परिचालन कारणों से दिल्ली और मुंबई उड़ान सूचना क्षेत्रों के भीतर हवाई यातायात सेवा (एटीएस) मार्गों के 25 खंडों को अस्थायी रूप से बंद करने की अवधि बढ़ा दी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India