इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। 24 टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले रोहित ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। फैंस अभी रोहित के संन्यास के गम से उबर नहीं पाए थे कि उन्हें एक और झटका लगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली ने बीसीसीआई को जानकारी दी कि वह भी टेस्ट से संन्यास लेना चाहते हैं। बीसीसीआई अधिकारी ने उन्हें एक बार फिर अपने फैसला के बारे में सोचने को कहा है।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कथित तौर पर बीसीसीआई को इंग्लैंड के आगामी दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने इरादे की जानकारी दी है। खबरों की मानें तो कोहली के 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में खेलने की संभावना नहीं है, क्योंकि वह टेस्ट को अलविदा करने का विचार कर रहे हैं। पिछले साल बारबाडोस में भारत की विश्व कप जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था।
सिलेक्टर्स जल्द ही इंग्लैंड दौरे के लिए टीम को अंतिम रूप देने के लिए बैठक करने वाले हैं। इस दौरे से नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप साइकिल की शुरुआत भी है। ऐसे में कोहली का टेस्ट छोड़ना भारत के लिए बड़ा झटका हो सकता है। कोहली टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वे पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 186 रन ही बना पाए। उन्होंने पर्थ में शुरुआती मैच में शतक बनाया था, लेकिन उसके बाद उनका फॉर्म फीका पड़ गया।
कोहली ने अपने करियर में खेले 123 टेस्ट में 9230 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 30 शतक ठोके हैं। जैसे ही खबर आई कि कोहली टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं, सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने बीसीसीआई से अनुरोध किया कि वह कोहली को कुछ और समय तक टेस्ट खेलने के लिए रोक लें।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India