साउथ सिनेमा की फिल्मों की बात कुछ अलग ही होती है। ये फिल्में बिना किसी ग्रैंड सीन और के भी दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहती हैं। ऐसी ही एक फिल्म सूर्या की भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म का शुरुआती कलेक्शन काफी कम रहा था जिसे अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म ठंडे बस्ते में चली जाएगी मगर 18 दिनों में इसने जो मौजिक किया है वो तारीफ के काबिल है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ के पार जा चुका है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।
18वें दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर रच दिया इतिहास
Karthik Subbaraj के निर्देशन में बनी फिल्म रेट्रो में सूर्या ने अहम भूमिका निभाई है। 19.25 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 52.95 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 6.94 करोड़ का बिजनेस किया था। मगर इससे भी ज्यादा हैरानी की बात है कि रिलीज के 18 दिनों में ये विदेशी बाजारों में 235 करोड़ तक पहुंच गई है। फिल्म की एक प्रोडक्शन कंपनी 2डी एंटरटेनमेंट ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया कि मूवी ने रेड 2 और हिट 3 को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है।
सूर्या ने दान किए 10 करोड़ रुपये
फिल्म की सफलता को देखते हुए सूर्या ने एक बड़ी अमाउंट Agaram Foundation को डोनेट की है। ये फाउंडेशन बच्चों को पढ़ाई में सपोर्ट करता है। इस बात का ऐलान अभिनेता ने एक इवेंट के दौरान किया था। इवेंट में सूर्या ने कहा था, ‘बच्चों की पढ़ाई में योगदान बढ़ाने के लिए, हमें अग्रम में को साथ देन की जरूरत है। उस लक्ष्य की ओर पहले कदम के रूप में, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आपने हमारी फिल्म रेट्रो को जो प्यार और समर्थन दिया है, मैं इस एकेडमिक साल 2025 में अग्रम फाउंडेशन को 10 करोड़ रुपये का योगदान दे रहा हूं।’
क्या है रेट्रो फिल्म की कहानी?
रेट्रो 1960 से 1990 के दशक की कहानी है, जो पारीवेल “पारी” कन्नन (सूर्या) के जीवन पर आधारित है। पारी, एक अनाथ, गैंगस्टर थिलकन (जोजू जॉर्ज) की पत्नी संध्या (स्वस्तिका) द्वारा गोद लिया जाता है। संध्या की मृत्यु के बाद, पारी अपराध की दुनिया में फंसता है, लेकिन रुक्मिणी (पूजा हेगड़े) से प्यार होने पर वह हिंसा छोड़ने की ठानता है। सूर्या, पूजा हेगड़े, जोजू जॉर्ज, जयराम, नासर, और प्रकाश राज जैसे कलाकारों ने फिल्म पर चार चांद लगाने का काम किया है।