Thursday , May 22 2025
Home / खेल जगत /  आयुष म्हात्रे बने कप्तान, भारत की अंडर-19 टीम का हुआ एलान; वैभव सूर्यवंशी भरेंगे इंग्लैंड की उड़ान

 आयुष म्हात्रे बने कप्तान, भारत की अंडर-19 टीम का हुआ एलान; वैभव सूर्यवंशी भरेंगे इंग्लैंड की उड़ान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरे पर टीम पांच वनडे और दो मल्टी-डे मैच खेलेगी, जो 24 जून से 23 जुलाई तक होंगे।

इस सीजन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले आयुष म्हात्रे को टीम का कप्तान बनाया गया है। अभिज्ञान कुंडू को उप-कप्तान चुना गया है और वह 16 सदस्यीय टीम में शामिल दो विकेटकीपरों में से एक हैं। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह मिली हैं।

IPL 2025 के सितारों को मिली टीम इंडिया में जगह
दरअसल, आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) IPL 2025 के उन खिलाड़ियों में से रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से महफिल लूटी। हालांकि, उन्हें सीजन के बीच में चोटिल खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर CSK में शामिल किया गया था। उन्होंने अब तक सिर्फ 6 मैचों में 34.33 की औसत और 187.27 के स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। इस युवा खिलाड़ी ने CSK की तरफ से बेहद ही कम समय में 28 चौके और आठ छक्के लगाए हैं।

म्हात्रे की तरह, वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) भी इस सीजन के सनसनी रहे हैं। उन्होंने सीजन के बीच में ही अपना डेब्यू किया और 7 मैचों में 36 की औसत और 206.55 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

सूर्यवंशी ने इस सीजन में एक भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक (34 गेंदों में) लगाकर रिकॉर्ड तोड़े हैं। अब इन दोनों को आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला हैं। इंग्लैंड दौरे पर इन दोनों सुपरस्टार खिलाड़ियों के टेस्ट फॉर्मेट की भी परीक्षा ली जाएगी। इन दोनों के अलावा हरवंश सिंह, कनिष्क चौहान, आदित्य राणा, और अनमोलजीत सिंह जैसे खिलाड़ी भी भारत अंडर-19 के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।

IND U19 vs ENGU19 Squad: भारतीय अंडर-19 टीम
बल्लेबाज: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, आर एस अंबरीश
विकेटकीपर: अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान), हरवंश सिंह
टीम के बाकी खिलाड़ी: कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युधाजित गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद इनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंक्रित रापोले (विकेटकीपर)

India tour of England U19 Schedule
24 जून (मंगलवार): एक दिवसीय वार्म-अप मैच (लॉफ़बोरो यूनिवर्सिटी)
27 जून (शुक्रवार): पहला एक दिवसीय मैच (होव)
30 जून (सोमवार): दूसरा एक दिवसीय मैच (नॉर्थम्प्टन)
2 जुलाई (बुधवार): तीसरा एक दिवसीय मैच (नॉर्थम्प्टन)
5 जुलाई (शनिवार): चौथा एक दिवसीय मैच (वॉर्सेस्टर)
7 जुलाई (सोमवार): पांचवां एक दिवसीय मैच (वॉर्सेस्टर)
12 जुलाई (शनिवार) से 15 जुलाई (मंगलवार): पहला मल्टी-डे मैच (बेकेनहैम)
20 जुलाई (रविवार) से 23 जुलाई (बुधवार): दूसरा मल्टी-डे मैच (चेम्सफ़ोर्ड)