बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) ने मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) से बाहर होने का फैसला ले लिया है। जब से परेश के एग्जिट की खबर आई है, तब से फैंस के बीच खासा उदासी छाई हुई है। हाल ही में, फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन (Priyadarshan) ने भी खुलासा किया है कि स्टार कास्ट भी परेश के बाहर होने से खुश नहीं हैं। यहां तक कि अक्षय कुमार के आंखों में आंसू तक आ गए थे।
प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी ने दर्शकों के बीच एक अलग फैनबेस बना लिया था। इस क्लासिक कल्ट मूवी में सबसे खास बात इसकी तिकड़ी थी, जिसके टूटने से सबसे ज्यादा दुख अक्षय कुमार को लगा है क्योंकि वह इस फिल्म का निर्माण भी कर रहे थे।
अक्षय कुमार के छलक पड़े थे आंसू
हाल ही में, प्रियदर्शन ने रिवील किया है कि जब अक्षय कुमार को पता चला कि परेश ने अचानक से हेरा फेरी 3 से किनारा कर लिया है तो उन पर क्या बीती। मिड-डे के साथ बातचीत में प्रियदर्शन ने बताया, “हमारे सभी कॉन्ट्रैक्स पर साइन हो चुके थे। दस दिन पहले सुनील, अक्षय और परेश ने एक सीन और आईपीएल का टीजर शूट किया।”
प्रियदर्शन ने आगे बताया, “हेरा फेरी 3 करने के लिए हमारी सहमति के बाद ही अक्षय ने राइट्स (हेरा फेरी 3) खरीदे। जब अक्षय ने मुझसे पूछा, ‘प्रियन, परेश हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहा है?’ तब उनकी आंखों में आंसू थे। अक्षय को वित्तीय नुकसान नहीं उठाना चाहिए क्योंकि परेश ने अचानक से काम छोड़ा है।” उन्होंने भी यह कहा कि अक्षय जो भी कार्रवाई कर रहे हैं, उसे वह समझते हैं।
अक्षय ने भेजा था परेश को लीगल नोटिस
मालूम हो कि परेश रावल के अचानक हेरा फेरी 3 छोड़ने के बाद अक्षय कुमार की तरफ से उन पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी टीम ने साफ-साफ कहा कि परेश की सहमति के बाद ही उन्होंने फिल्म के राइट्स खरीदे थे और शूटिंग भी शुरू कर दी थी। अब अचानक उनके फिल्म छोड़ने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India